उत्तराखण्ड: बेकाबू ट्रक ने युवकों की बाइक को मारी टक्कर फिर ऐसा रौंदा की मौके पर ही हो गयी मौत
राज्य में सड़क दुर्घटनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इन सड़क दुर्घटनाओं ने राज्य में एक ऐसा तांडव मचा रखा है जिसने समूचे कुमाऊं और गढ़वाल को अपनी चपेट में ले लिया है। ऐसी ही दर्दनाक सड़क दुर्घटना की खबर आज फिर राज्य के देहरादून जिले से आ रही है जहां एक बाइक को एक बेकाबू ट्रक ने सामने से टक्कर मारी दी। जिससे बाइक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा इतना भयानक था की दुर्धटनास्थल पर खड़े लोगो के पसीने छूट गए , बताते चले की दुर्घटनास्थल पर मौजूद स्थानीय लोगों ने गम्भीर रूप से घायल व्यक्ति को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां उसने भी दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर उसके ट्रक को सीज कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार देहरादून जिले के सहसपुर निवासी दो लोग अपनी बाइक से हरबर्टपुर जा रहे थे जैसे ही वह देहरादून-हरबर्टपुर हाईवे पर खुशहालपुर के पास पहुंचे तो उनकी बाइक को सामने से आ रहे एक बेकाबू ट्रक ने टक्कर मारी दी। टक्कर इतनी तेज थी की की उनकी बाइक अलग सड़क किनारे छटक गयी और दुर्भाग्यवश दोनों युवक ट्रक के टायर के चपेट में आ गए जिनमे एक बाइक सवार जयवीर की मौके पर ही मौत हो गयी व दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने घायल को नजदीकी सहसपुर अस्पताल पहुंचाया जहां गंभीर घायल अनीश ने दम तोड दिया। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की गहन छानबीन कर रही है।
