Connect with us
Uttarakhand: Udham Singh Nagar News Army soldier lost Life drowned in dam gularbhoj
Image : सांकेतिक फोटो ( Udham Singh Nagar News)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand News: फौजी की गुलरभोज में नहाने के दौरान डैम में डूबने से गई जान….

Udham Singh Nagar News : साथियों के साथ बौर जलाशय घूमने गया फौजी नहाने के दौरान डैम मे डूबा, परिजनो मे मचा कोहराम

Udham Singh Nagar News  : उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर दोस्तों के साथ बौर जलाशय गूलरभोज घूमने आया सेना का जवान नहाने के दौरान डैम में डूब गया जिसका शव आज सोमवार को बरामद हुआ है। वही इस घटना की जानकारी जवान के परिजनों को दे दी गई है जिसके बाद से उन्हें गहरा सदमा लगा है। बताते चले प्रदेश में यह इस तरह का कोई पहला मामला नहीं है बल्कि इससे पहले भी कई लोग अपनी जिद के चलते नदी गदेरो मे डूब चुके हैं लेकिन बावजूद इसके लोग लगातार अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं।

यह भी पढ़े :Chamoli News: चमोली में भिटौली देने जा रहे फौजी दीपक जोशी की गई जिंदगी….

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से बिहार के रहने वाले हिमांशु मिश्रा वर्तमान में बंगलुरु के निवासी थे जो 4 साल पहले सेना मे भर्ती हुए थे । दरअसल हिमांशु इन दिनों नैनीताल जिले के हल्द्वानी में 5685 एएससी बटालियन के नाइक थे जो बीते रविवार को अपने हवलदार साथी दीनदयाल लवप्रीत और नाइक सुनील के साथ स्कॉर्पियो से उधम सिंह नगर जिले के बौर जलाशय गूलरभोज घूमने के लिए पहुंचे थे ।

घर लौटने के दौरान जलाशय मे डूबा हिमांशु, जलाशय मे नहाने की जिद बनी काल (Udham Singh Nagar News) 

तभी शाम के समय लगभग 6:30 घर लौट के दौरान हिमांशु ने जलाशय के पिलर संख्या 8.6 के सामने गाड़ी रुकवाकर जलाशय में नहाने की बात कही हालांकि हिमांशु के दोस्तों ने उसे मना किया लेकिन हिमांशु ने कहा कि उसे पानी में तैरना आता है, इतनी बात कहकर हिमांशु नहाने के लिए जलाशय में उतर गया लेकिन काफी वक्त गुजर जाने के बाद जब हिमांशु पानी से बाहर नहीं आया तो उसके दोस्त घबरा गए जिन्होंने हिमांशु को काफी तलाशा मगर उसका कुछ पता नहीं चला।

सदमे मे हिमांशु के परिजन (Himanshu’s family in shock) 

इसके बाद हिमांशु के दोस्तों ने इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को दी जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन की टीम एसडीआरएफ की टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंची जहां पर हिमांशु की तेजी से तलाश की गई मगर हिमांशु का कुछ पता नहीं चला वहीं आज सोमवार को हिमांशु का शव बरामद हुआ है । इस घटना के बाद से हिमांशु के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं पूरे क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!