Uttarakhand UPCL JE News: जूनियर इंजीनियर ने पत्नी के नाम पर बनाई कंपनी, खुद ही ले लिया स्मार्ट मीटर बनाने का ठेका..
Uttarakhand UPCL JE News Smart Meter : उत्तराखंड से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आ रहा है जहां पर उत्तराखंड पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड UPCL को तब झटका लग गया जब राजधानी देहरादून अर्बन मीटर टेस्ट डिवीजन में तैनात जूनियर इंजीनियर ने नियमों का उल्लंघन करते हुए अपनी पत्नी के नाम पर कंपनी खड़ी कर दी इतना ही नहीं बल्कि उस कंपनी के जरिए अपने कार्य क्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने तक का ठेका ले लिया।
यह भी पढ़े :Pauri news live: पौड़ी करंट मामले में CM धामी ने UPCL के तीन अफसरों को किया निलंबित
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून मे यह ठेका उस कंपनी से सबलेट के रूप मे लिया गया था जिसे यूपीसीएल में आधिकारिक रूप से स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य सौंपा था। हालांकि जैसे ही यह मामला UPCL मैनेजमेंट के संज्ञान में आया तो तुरंत मुख्य अभियंता गढ़वाल को जांच के आदेश दिए गए जिसमे पता चला कि यह कंपनी देहरादून अर्बन और ग्रामीण क्षेत्रों में काम कर रही थी जब यूपीसीएल मुख्यालय ने मूल कंपनी को देरी को लेकर कई बार नोटिस जारी किए तब जाकर यह पूरा मामला सामने आया।
विभाग मे तैनात अधिकारी ने किया झोल ( Uttarakhand UPCL JE News Smart Meter)
मैनेजमेंट को तब झटका लगा जब पता चलने पर कार्यवाही की धमकी जिनके खिलाफ दी जा रही थी असल में वही काम विभाग के अंदर का कर्मचारी अपने पत्नी के नाम पर करवा रहा था इस गंभीर मामले पर अधिशासी अभियंता ने संबंधित जूनियर इंजीनियर से जवाब तलब किया लेकिन उसने किसी भी प्रकार की कोई सफाई नहीं दी इसके बाद यह मामला मुख्यालय तक पहुंचा और अब उच्च स्तरीय जांच की जा रही है।
सरकारी सब्सिडी पाने के चक्कर कर दिया कांड
बताते चले अक्सर सरकारी सब्सिडी पाने के चक्कर में सौर ऊर्जा परियोजनाओं में विभागीय इंजीनियर और उरेडा अधिकारी खुद या अपनी पत्नी के नाम पर सोलर प्लांट लगवा देते हैं। जब शासन तक यह मामला पहुंचा तो मुख्य सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने प्लांट को सब्सिडी ना दिए जाने के निर्देश दिए थे। उनका कहना था कि जो इस तरह की धोखाधड़ी करता हुआ पकड़ा जाएगा उससे वसूली की कार्यवाही की जाएगी।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।