Connect with us
Uttarakhand UPNL News government will ready SOP
Image : सांकेतिक फोटो ( Uttarakhand UPNL News)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarakhand UPNL News: उपनल कर्मचारियों के लिए खुशखबरी सरकार बनाएगी नियमावली

Uttarakhand UPNL News  : उपनल कर्मियों के लिए राहत की खबर, नौकरी से नहीं निकाले जाएंगे उपनल कर्मी, धामी सरकार बनाएगी नियमावली...

Uttarakhand UPNL News government will ready SOP: उत्तराखंड मे विभिन्न विभागों में तैनात उपनल कर्मियों के लिए राज्य सरकार की ओर से एक राहत भरी खबर सामने आ रही है कि अब उन्हें नौकरी से नही निकाला जाएगा जिसके लिए बीते बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मियों के नियमितीकरण के संबंध में औपचारिक चर्चा के दौरान उपनल कर्मियों को नौकरी से ना निकाले जाने पर सहमति बनी है जिसके लिए उपनल कर्मियों को नियमित करने के लिए नियमावली बनाई जा रही है जिसका ड्राफ्ट तैयार होने के बाद कैबिनेट के समक्ष रखा जाएगा। इस ड्राफ्ट के तैयार होने के बाद उपनल कर्मियों को नौकरी जाने का भय नहीं सताएगा।

यह भी पढ़े :उत्तराखंड: CM धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी से की टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार हाई कोर्ट के निर्णय के मुताबिक प्रदेश सरकार को उपनल कर्मियों को नियमित करना है जिसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी घोषणा भी कर चुके हैं। हालांकि उपनल कर्मियों को नियमित करना आसान नहीं होगा लेकिन अधिकांश विभागों में उपनल कर्मियों की तैनाती नियमित पदों के सापेक्ष की गई है । ऐसे में यदि इन्हें नियमित करना है तो सीधी भर्ती के पदों पर आरक्षण के नियम को लागू करना होगा । इसके साथ ही कई ऐसे पद हैं जिनमे भर्ती की व्यवस्था लोक सेवा आयोग के माध्यम से की जाती है तथा इन पदों को भरने के लिए भी नियमों में बदलाव करना होगा जिसके कारण सरकार ने उपनल कर्मियों के नियमितीकरण को नियमावली बनाने का महत्वपूर्ण निर्णय लिया है ।

सात सदस्यीय समिति गठित

बताते चले प्रमुख सचिव आरके सुधांशु की अध्यक्षता में सात सदस्यीय समिति गठित की गई है जिसमें समिति के प्रमुख सचिव न्याय प्रशांत जोशी, सचिव कार्मिक शैलेश बगौली, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, सचिव सैनिक कल्याण दीपेंद्र कुमार चौधरी, सचिव श्रीधर बाबू अद्दांकी व उपनल के प्रबंध निदेशक को शामिल किया गया है जो विभिन्न बिंदुओं पर अध्ययन कर नियमावली को तैयार कर इसका ड्राफ्ट तैयार करेंगे तथा कैबिनेट के समक्ष इसे पेश किया जाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!