उत्तराखंड: CM धामी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी से की टनकपुर-बागेश्वर रेललाइन स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध
By
Tanakpur bageshwar rail line: वर्षों पुरानी मांग पूरी होने की फिर जगी उम्मीद, जल्द बजट होगा जारी….
Tanakpur bageshwar rail line
पहाड़ के लोगों का टनकपुर बागेश्वर रेल लाइन का सपना अब जल्द ही साकार होने के आसार फिर से नजर आ रहे हैं।बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक बार फिर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर टनकपुर-बागेश्वर रेल लाइन परियोजना को मंजूरी देने की मांग की है।टनकपुर-बागेश्वर रेल मार्ग निर्माण संघर्ष समिति बागेश्वर की अध्यक्ष नीमा दफौटी के अनुसार सामरिक महत्व की रेल लाइन के निर्माण की मांग को लेकर लगातार संघर्ष किया जा रहा है। जिसका सर्वे भी पूरा कर लिया गया है। जल्द ही बागेश्वर- टनकपुर रेलवे लाइन के लिए बजट भी जारी कर दिया जाएगा।
(Tanakpur bageshwar rail line)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: यूपीसीएल ने किया नया ऐप लॉन्च इससे बिल जमा करने पर मिलेगी 1.5 प्रतिशत छूट….
बताया गया है कि टनकपुर से बागेश्वर तक लगभग 6966.33 करोड़ की लागत से 154.58 लंबी रेलवे लाइन बिछाई जाएगी।रेलवे लाइन के निर्मित होने से जहां चंपावत, अल्मोड़ा और बागेश्वर तक के जिले लाभान्वित होंगे वहीं पहाड़ के लोगो का सफर भी सुगम हो जाएगा। विदित है कि टनकपुर से बागेश्वर तक रेल लाइन बिछाने की मांग लंबे समय से कुमाऊँ की जनता द्वारा उठाई जा रही थी।जिसको लेकर बीते कई वर्षों से आंदोलन भी चल रहे हैं।
(Tanakpur bageshwar rail line)