Highlights
Heart attack news lucknow लखनऊ में छठी कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से चली गई जिंदगी
By
12 years old amey aarav Singh died heart attack lucknow uttar pradesh UTTARAKHAND latest news live today: लखनऊ में परीक्षा के दौरान छठवीं के छात्र की मौत: कॉपी जमा करने के कुछ मिनट बाद गिर पड़ा मासूम, अस्पताल में भी नहीं बच सकी जान
12 years old amey aarav Singh died heart attack lucknow uttar pradesh UTTARAKHAND latest news live today: कुछ वर्षों पहले तक जहां 50 से अधिक उम्र के लोगों की दिल का दौरा पड़ने से मौत की खबरें सुनने को मिलती थी वहीं अब 18-20 साल के किशोरों युवाओं के भी हार्ट अटैक से जान गंवाने की खबरें अमूमन सामने आ रही है। 18-20 साल तो छोड़िए आज एक ऐसी हृदयविदारक एवं मार्मिक खबर सामने आ रही है जहां महज 12 वर्षीय छात्र की हृदयाघात से मौत हो गई। इस घटना ने न केवल डाक्टरों को असहज कर दिया है बल्कि नौनिहालों के माता-पिताओं को भी चिंतित कर दिया है।
आपको बता दें कि यह पूरा मामला पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का है, जहां के नामी मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में अध्यनरत कक्षा छह के 12 वर्षीय छात्र अमेय सिंह (आरव) की अचानक तबीयत बिगड़ने से कुछ ही मिनटों में कक्षा में ही मौत हो गई। मासूम की जिंदगी यूं अचानक थम गई कि क्लासरूम में मौजूद बच्चे, टीचर्स और बाद में अस्पताल तक हर कोई सदमे में आ गया।
यह भी पढ़ें- Haldwani News: हल्द्वानी में शादी के महज 15 दिन बाद दूल्हे की हार्ट अटैक से गई जिंदगी
कॉपी जमा की, पानी पिया और पल भर में ज़मीन पर गिर गया lucknow breaking news today
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज में इन दिनों यूनिट टेस्ट चल रहे हैं। इसी स्कूल में 12 वर्षीय अमेय सिंह भी छठी कक्षा में अध्ययनरत था। बताया गया है कि सुबह 8 बजे इंग्लिश की परीक्षा शुरू हुई। अमेय ने पूरे ढाई घंटे शांत होकर परीक्षा दी। 10:32 बजे उसने कॉपी जमा की और अपनी सीट पर वापस आकर पानी पीने लगा। बोतल रखते ही उसका शरीर ढीला पड़ा और वह अचानक कुर्सी से नीचे गिर पड़ा। क्लास में बैठे छात्रों ने जब उसे गिरते देखा तो चीख-पुकार मच गई। टीचर्स भागकर पहुंचे, लेकिन बच्चे के गिरने का कारण किसी की समझ में नहीं आया।
यह भी पढ़ें- दुखद: सातवीं कक्षा के छात्र की हार्ट अटैक से गई जिंदगी, स्कूल गेट पर तोड़ा दम barabanki news
स्कूल में CPR से लेकर अस्पताल पहुंचाने तक हर प्रयास हुआ, लेकिन सब बेअसर lucknow latest news today
अमेय को तुरंत मेडिकल रूम ले जाया गया, जहां PT टीचर प्रत्यूष पांडेय और अन्य स्टाफ ने लगातार CPR दिया। प्रत्यूष ने बताया कि बच्चा लगभग बेदम हो चुका था, उसकी सांसें टूटती-सी लग रही थीं। स्थिति गंभीर देखते हुए उसे प्रिंसिपल की कार से नजदीकी भाऊराव देवरस सिविल अस्पताल ले जाया गया। सुबह 11:05 पर बच्चा अचेत अवस्था में अस्पताल पहुंचा। डॉक्टरों ने भी CPR देने की हर कोशिश की, लेकिन शरीर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। 11:29 बजे उसे ब्रॉट डेड घोषित करना पड़ा।
यह भी पढ़ें- अल्मोड़ा: 19 वर्षीय दीक्षा मेहरा का हार्ट अटैक से निधन 4 दिन पूर्व बुआ कमला की गई थी जिंदगी
परिवार पर दुखों का पहाड़, पिता बोले “बेटा बिल्कुल ठीक था… किस्मत ने सब छीन लिया” uttar pradesh news live
घटना की जानकारी मिलते ही पिता संदीप सिंह गोंडा से लखनऊ पहुंचे। बेटे को मृत अवस्था में देखकर वह फूट-फूटकर रो पड़े। बेटे के अचेत शरीर को देखकर रूधे हुए गले से वह बोल पड़े “मेरा बच्चा बिल्कुल ठीक था… खुद तैयार होकर स्कूल गया था। कभी सोचा नहीं था कि इतना बड़ा सदमा झेलना पड़ेगा। यह सब मेरी ही किस्मत में लिखा था। मैं किसी को दोष नहीं दूंगा।”
संदीप ने चिकित्सकों को बताया कि कुछ समय पहले अमेय को हल्की न्यूरोलॉजिकल समस्या हुई थी। इलाज के बाद वह पूरी तरह सामान्य था। उन्होंने यह भी कहा, “स्कूल से अस्पताल की दूरी कुछ भी नहीं… सिर्फ 200 मीटर। लेकिन फिर भी बच्चा हमारे हाथों से चला गया। मैं किसी पर उंगली नहीं उठाना चाहता। लोग चलते-चलते भी गिर जाते हैं… मेरा भी बच्चा इसी तरह चला गया।” अस्पताल का यह नजारा बेहद भावुक था, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी की आंखें नम थीं।
यह भी पढ़ें- Nainital News: नैनीताल में रनिंग के दौरान 20 साल के भूपेंद्र देवली को आया हार्ट अटैक…
स्कूल प्रशासन का बयान—‘कॉपी जमा करने के तुरंत बाद गिर पड़ा’
इस संबंध में मोंटफोर्ट इंटर कॉलेज ने प्रेस नोट जारी कर बताया कि यूनिट टेस्ट के दौरान अमेय कॉपी जमा करने के बाद अचानक क्लास में गिर पड़ा। स्कूल प्रशासन का कहना है कि उसे तुरंत स्ट्रेचर से अस्पताल ले जाया गया और पूरी कोशिश की गई कि बच्चा बच सके।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: बागेश्वर में शादी के 3 दिन बाद दूल्हे की हार्ट अटैक से गई जिंदगी
डॉक्टरों की राय—“इतनी कम उम्र में हार्ट अटैक दुर्लभ, लेकिन पूरी तरह संभव”
वहीं इस संबंध में लखनऊ के वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने इसे “बेहद दुर्लभ लेकिन संभावित” मामला बताते हुए कहा कि “10-12 साल की उम्र में हार्ट अटैक के मामले बेहद कम मिलते हैं, लेकिन इसे नामुमकिन नहीं कहा जा सकता। हल्की न्यूरो समस्या का सीधा संबंध हार्ट अटैक से नहीं होता, हालांकि कुछ मामलों में ब्रेन और हार्ट दोनों प्रभावित होते हैं।” उन्होंने बच्चों की स्वास्थ्य जागरूकता और लाइफस्टाइल पर विशेष ध्यान देने की सलाह भी दी।
दो साल में कार्डियक अरेस्ट से दूसरी मौत—अभिभावकों में चिंता, चुप्पी पर सवाल
आपको बता दें कि इस स्कूल में पिछले दो सालों में कार्डियक अरेस्ट से यह दूसरा मामला है, जिससे अभिभावकों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं।हालांकि परिवार ने पोस्टमॉर्टम नहीं करवाया, लेकिन लोगों का कहना है कि स्कूल प्रशासन को घटना पर स्पष्ट और विस्तृत स्पष्टीकरण देना चाहिए। मासूम अमेय की मौत ने एक बार फिर बच्चों में बढ़ती स्वास्थ्य समस्याओं और अचानक होने वाली मेडिकल इमरजेंसी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। इस घटना से अन्य स्कूलों के साथ ही माता-पिता और समाज के सभी लोगों को भी सबक लेने की जरूरत है, क्योंकि कभी-कभी जिंदगी सिर्फ एक पल में हाथ से फिसल जाती है।
यह भी पढ़ें- Heart attack: स्कूली छात्रा की हार्ट अटैक से गई जिंदगी, बच्चों मे दिखें ऐसे लक्षण तो हो जाएं सावधान
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।
👉👉TWITTER पर जुडिए।
