Uttarakhand Roadways news today : घाटे में चल रहा उत्तराखंड परिवहन निगम, खाली दौड़ा रहे बसे चालक ,परिचालक… Uttarakhand Roadways news today : उत्तराखंड परिवहन निगम की ओर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि परिवहन निगम करोड़ों रुपए के घाटे में चल रहा है। वहीं दूसरी ओर परिवहन निगम के चालक परिचालक खाली बसे दौड़ा रहे हैं जिससे परिवहन निगम को भारी घाटा झेलना पड़ रहा है। जिसको ध्यान में रखते हुए सरकारी अधिकारियों ने निर्णय लिया है कि अब खाली दौड़ रही बसों के चालक परिचालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी जिसका उद्देश्य संसाधनों का सही उपयोग और अनावश्यक खर्चो को कम करना है। इसलिए अब बसो की अधिकतम क्षमता तय कर ली गई है जिसका उपयोग यात्रियों को लाभ पहुंचाने के लिए किया जाएगा। इतना ही नहीं बल्कि इससे परिवहन निगम को नुकसान नहीं झेलना पड़ेगा।
यह भी पढ़े :उत्तराखंड रोडवेज को मिली 130 नई bs6 मॉडल की बसे सुदूर पहाड़ पर दौड़ती हुई आएंगी नजर
बता दें उत्तराखंड परिवहन निगम की खाली दौड़ रही बसों कि जब जांच की गई तो यह पूरा मामला सामने आया जिसमे निगम के महाप्रबंधक संचालक पवन मेहरा ने इस पूरे प्रकरण में नाराजगी जताते हुए बसों की दैनिक आय और लक्ष्य को निर्धारित करने का आदेश दिया है इसके साथ ही डिपो की सहायक महाप्रबंधकों को इसकी साप्ताहिक रिपोर्ट भेजने की बात कही है। बताते चले 17 मार्च और 20 मार्च को आईएसबीटी देहरादून से रिस्पना पुल होकर हरिद्वार की ओर जा रही बसों में बेहद कम यात्री पाए गए जिनमे पर्वतीय ग्रामीण और हरिद्वार डिपो की बसें शामिल है वहीं लोहाघाट डिपो की देहरादून जा रही बस में भी दो यात्री मिले। जांच में सामने आया है कि परिचालक देहरादून से हरिद्वार के यात्रियों को बैठाने के लिए तैयार नहीं है जबकि मार्ग पर हरिद्वार रायवाला डोईवाला आदि के यात्री पर्याप्त संख्या में खड़े रहते हैं लेकिन मजबूरन इन्हें अन्य राज्यों के वाहनों से यात्रा करनी पड़ती है। तय लक्ष्य के अनुसार यदि कोई चालक परिचालक यात्रियों को नहीं बैठता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जाएगी। वहीं जिन बसो मे कम यात्री मिलते हैं उसकी रिपोर्ट तुरंत निगम मुख्यालय को भेजी जाएगी।