Connect with us
Uttarakhand: very beautiful Kumaoni song 'Teri Meri Preet' by young singer Chandrakala released. Chandrakala Kumaoni Song

उत्तराखण्ड लोकसंगीत

युवा गायिका चंद्रकला का बेहद खूबसूरत कुमाऊंनी गीत ‘तेरी मेरी प्रीत’ हुआ रिलीज….

Chandrakala Kumaoni Song: हमेशा की तरह चन्द्रकला के इस नए गीत को भी मिल रहा है दर्शकों का भरपूर प्यार….

अपनी सुमधुर गायकी से लोगों के दिलों में अपनी खास पहचान बनाने वाली युवा गायिका चन्द्रकला का एक और बेहद खूबसूरत गीत ‘तेरी मेरी प्रीत’ उनके आफिशियल यूट्यब चैनल डी चन्द्रकला के बैनर तले रिलीज हो गया है। हमेशा की तरह चन्द्रकला के इस गीत को भी लोगों द्वारा खासा पसंद किया जा रहा है। मधुर आवाज के साथ ही स्वयं उनके द्वारा लिपिबद्ध किए गए गीत के बोल न सिर्फ लोगों को गीत के अंत तक जोड़े रहते हैं बल्कि गीत को सुनकर उनके दिलों में अपने प्रेमी की विरह वेदना के भाव भी उमड़ पड़ते हैं। वास्तव में सच्चे प्रेमी प्रेमिका तो इस गीत को सुनकर अपने प्रियतम को याद करने से खुद को रोक ही नहीं पाएंगे। वाकई चंद्रकला के इस खूबसूरत प्रेम गीत की प्रशंसा शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
(Chandrakala Kumaoni Song)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: युवा गायिका चन्द्रकला का बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज जो दिल छू जाए

बता दें कि जितने सुंदर गीत के बोल हैं उतनी ही सुन्दर मधुर एवं प्यारी ध्वनि में चन्द्रकला ने अपने इस गीत को अपनी आवाज दी है। इसके साथ ही रणजीत सिंह का सुमधुर संगीत गीत को और भी अधिक कर्णप्रिय बना रहा है। पहाड़ की हसीन वादियों में फिल्माएं गए चन्द्रकला के इस गीत की शूटिंग अल्मोड़ा के कसार देवी में हुई है। गीत के बोल से प्रेमी-प्रेमिकाओं की विरह वेदना को बयां करने की हरसंभव कोशिश चन्द्रकला ने की है और उनकी आवाज में उभर रहे दर्द को देखकर लगता है कि वह इसमें सफल भी हुई है।
(Chandrakala Kumaoni Song)
यह भी देखिए: लोकगायक राकेश खनवाल का बेहद खूबसूरत गीत हुआ रिलीज भानु पहाड़ी आए नजर

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के WHATSAPP GROUP से जुडिए।

👉👉TWITTER पर जुडिए।

More in उत्तराखण्ड लोकसंगीत

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!