Uttarakhand Weather IMD Alert : प्रदेश में आगामी 4 जुलाई तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज, कहीं ऑरेंज तो कहीं येलो अलर्ट जारी..
Uttarakhand Weather IMD Alert :उत्तराखंड में इन दिनों मौसम के मिजाज लगातार बदले हुए नजर आ रहे हैं जिसके चलते प्रदेश के कुमाऊं मंडल से लेकर गढ़वाल मंडल के अधिकांश इलाकों में झमाझम बारिश के कारण प्रदेश के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है वहीं पर्वतीय इलाकों पर ठंड बढ़ गई है। इसी बीच जुलाई माह के पहले दिन यानी आज 1 जुलाई को राज्य के बागेश्वर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में बहुत अधिक बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था जबकि राजधानी देहरादून टिहरी जनपदों के कुछ-कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया जबकि प्रदेश के शेष जनपदों में गर्जन के साथ आकशीय बिजली चमकने व वर्षा का तीव्र से अधिक तीव्र दौर जारी रहने वाला है जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार 2 जुलाई को उत्तरकाशी ,देहरादून पौड़ी , टिहरी, रुद्रप्रयाग नैनीताल और बागेश्वर जिले में आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जनपदों में बारिश का येलो अलर्ट रखा गया है।
आगामी तीन और 4 जुलाई को अधिकांश जिलो मे बारिश की संभावना ( Uttarakhand Rain update)
वहीं आगामी 3 जुलाई को प्रदेश के चमोली जिले के अधिकांश स्थानों एवं शेष जनपदों के अनेकों स्थानों में गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। जबकि 4 जुलाई को नैनीताल के अधिकांश स्थान पर व राज्य के शेष जनपदों के अनेको स्थान पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताई गई है।