Uttarakhand monsoon entry 2025 : प्रदेश में 10 जून तक दस्तक दे सकता है मानसून, मानसून की दस्तक से पहले तैयारियों में जुटा आपदा प्रबंधन विभाग…
Uttarakhand monsoon entry date 2025 update : उत्तराखंड में इन दिनों लगातार मौसम के अलग तेवर देखने को मिल रहे हैं जिसके चलते बीते महीने यानी मई मे पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का सिलसिला देखने को मिला जिसके तहत तापमान में गिरावट दर्ज की गई। इसी बीच जून महीने के अगले चार से पांच दिन तक अच्छी बरसात देखने को मिल सकती है विशेषकर उत्तरकाशी पिथौरागढ़ और बागेश्वर में भारी बारिश की आशंका जताई गई है हालांकि 5 जून के बाद लोगों को राहत मिलेगी जिसके कारण मौसम मे निरंतर उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा।
मौसम विभाग की माने तो आज 2 जून सोमवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में मौसम में परिवर्तन देखने को मिल रहा है वहीं इस बीच पूरे सप्ताह उत्तराखंड के अधिकांश जगहों पर हल्की फुल्की बारिश देखने को मिल सकती है जिसे प्री मानसून शावर कहा जा सकता है। हालांकि प्रदेश में 10 जून के बाद मानसून अपनी दस्तक दे सकता है। मानसून के एक्टिव होने के कारण प्रदेश में बारिश भी जोर पकड़ती हुई नजर आएगी। जानकारी के मुताबिक एक-दो दिन के भीतर मानसून बिहार में पहुंच सकता है।उत्तराखंड में लंबे समय का बारिश का औसत मानक 87 सेंटीमीटर है जबकि इस बार 6 फीसदी ज्यादा बारिश देखने को मिलने वाली है जिसका औसत 108 तक पहुंच सकता है। उत्तराखंड में मानसून पहुंचने से पहले आपदा प्रबंधन विभाग ने तैयारियां शुरू कर ली है जिसको लेकर बीते शनिवार को उत्तराखंड आपदा प्रबंधन में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया। प्रदेश के लिए आपदा हर वर्ष चुनौती बनकर सामने खड़ी होती है जिसको ध्यान में रखते हुए आपदा जैसी चुनौती से निपटने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया है जिसमें तैयारियां परखी जा रही है।