31 अक्टूबर से बदलेगा उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में मौसम, मौसम विभाग ने जताई पर्वतीय जिलों में बारिश(Rain)-बर्फबारी (Snowfall) की संभावना..
उत्तराखण्ड(Uttarakhand) के पर्वतीय और मैदानी क्षेत्रों में मौसम ने करवट ले ली है। जी हां.. पर्वतीय क्षेत्रों में जहां सुबह और शाम को ठंड काफी बढ़ गई है वहीं दिन में काफी अच्छी धूप देखने को मिल रही है। अगर बात करें मैदानी क्षेत्रों की तो यहां भले ही अभी कंपकंपाती ठंडक का अहसास ना हो रहा हो परन्तु धीरे-धीरे सुबह शाम ठिठुरन बढ़ने लगी है। अब प्रदेश में शनिवार 31 अक्टूबर से फिर मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। उत्तराखण्ड मौसम विभाग ने भी शनिवार से मौसम में बदलाव की आंशका व्यक्त करते हुए कहा है कि अगले तीन दिन राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश (Rain) तथा उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी (Snowfall) की संभावना है। मौसम में आने वाले इस बदलाव का असर समूचे प्रदेश में पडेगा जिससे आगामी दिनों में राज्य में ठंड में भी काफी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड हुआ गौरवान्वित SDRF सेनानायक तृप्ति भट्ट को मिला स्कॉच अवार्ड, देश में दूसरा स्थान
चिकित्सकों ने आम लोगों को दी ठंड से बचने की सलाह, आप भी रखें अपनी सेहत का खास ध्यान:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 अक्टूबर से उत्तराखंड में मौसम के मिजाज बदल सकता है। इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह ने 31 अक्टूबर से मौसम में बदलाव का अलर्ट जारी करते हुए बताया है कि आगामी तीन दिन (2 नवंबर तक) प्रदेश के उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिलों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमपात हो सकता है, पर्वतीय जिलों के नीचे क्षेत्रो में कहीं-कहीं हल्की बारिश भी देखने को मिल सकती है। बदलते मौसम को देखते हुए चिकित्सकों ने आम लोगों को ठंड से बचने की सलाह दी है। उनका कहना है कि इन दिनों सुबह शाम तापमान के कम होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आ रही है जबकि दिन में अच्छी धूप खिलने से अधिकतम तापमान स्थिर बना हुआ है। मौसम के इस बदलते मिजाज का स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह मौसम वायरल फ्लू के लिए भी अनूकूल है जिससे अधिकांश लोग खासी बुखार की चपेट में आ जाते हैं।
यह भी पढ़ें- मानसून को अलविदा ….उत्तराखंड की उच्च पर्वत चोटियों में शुरू हुआ हिमपात