Uttarakhand weather alert today: प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी के बाद शीत लहर चलने की संभावना, येलो अलर्ट जारी..
Uttarakhand weather alert today : उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल में बारिश के साथ ही बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखने को मिला जिसने स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। इसी दौरान सीजन की पहली बर्फबारी के चलते प्रदेश में चारों ओर बर्फ की सफेद चादर बिछ चुकी है जिसने उत्तराखंड की खूबसूरती पर चार चांद और लगा दिए हैं। इसी बीच अब मौसम विभाग ने प्रदेश के 12 जिलों मे शीत लहर की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। इतना ही नहीं बल्कि बीते दो दिन पहले हुई बर्फबारी के कारण तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है जिससे ठंड और अधिक बढ़ गई है।
यह भी पढ़ें- Nainital snowfall: नैनीताल में सीजन की पहली बर्फबारी, पर्यटकों के खिले चेहरे….
Uttarakhand weather news today बता दें उत्तराखंड में बीते रविवार की दोपहर मौसम ने अचानक से करवट ली जिसके चलते उत्तराखंड के चारों धामों समेत गढ़वाल मण्डल से लेकर कुमाऊं मंडल तक के ( बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री ,यमुनोत्री , हर्षिल, हेमकुंड साहिब, औली कुमाऊं मंडल में मुनस्यारी, बागेश्वर, नैनीताल की ऊंची चोटियों व रानीखेत-मुक्तेश्वर) अधिकांश हिस्सों में बारिश समेत बर्फबारी का अद्भुत नजारा देखा गया। जिसके चलते सभी स्थानीय लोगों समेत पर्यटकों के चेहरे खुशी से खिल उठे। वहीं तापमान में गिरावट के चलते भारी ठंड का एहसास होने लगा है। बताते चलें बीते रविवार को देहरादून के कुछ हिस्सों ( दून विवि, आइएसबीटी, कारगी चौक, पटेलनगर आदि क्षेत्रों में बारिश की बूंदाबांदी देखने को मिली। वहीं मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आगामी दो दिनों तक राजधानी देहरादून समेत टिहरी, पौड़ी, उत्तरकाशी, चमोली, नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ एवं बागेश्वर के कुछ हिस्सों मे शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है जिसको ध्यान में रखते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है। शीत लहर के चलने से ठंड में इजाफा देखने को मिल सकता है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मे हुई सीजन की पहली बर्फबारी, चारों ओर बिछी बर्फ की सफेद चादर……..