Uttarakhand weather update today : प्रदेश भर के मैदान ने इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक आज भी बदल रहेगा मौसम का मिजाज, तेज बारिश के साथ ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी…
Uttarakhand weather update today :उत्तराखंड में बीते दो दिनों से लगातार मौसम करवट ले रहा है जिसके चलते प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश व ओलावृष्टि देखने को मिल रही है वहीं बारिश के कारण कई इलाकों के लोगों का जन जीवन भी अस्त व्यस्त होता हुआ दिखाई दे रहा है। वहीं आज शनिवार को भी मौसम विभाग ने प्रदेश के कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है , अधिकांश जिलों में जहां आज अच्छी खासी धूप खिली रही वहीं मौसम विभाग ने कुछ जिलों के लिए बारिश ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है।
यह भी पढ़े :Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में 12 अप्रैल तक इन जिलों में बारिश का भारी अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज शनिवार को गढ़वाल मंडल से लेकर कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जिलो उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग टिहरी ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,अल्मोड़ा के कुछ हिस्सों में तेज बारिश और ओलावृष्टि का येलो अलर्ट जारी किया गया है जबकि हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के कुछ-कुछ इलाकों में तेज गर्जन के साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज झोंकेदार हवाएं चल सकती है। बारिश के करण प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है जिसके कारण लोगो को ठंड का आभास हो रहा है । बताते चलें आगामी 13 अप्रैल से मौसम साफ रहने वाला है।जानकारी के अनुसार बारिश के कारण चमोली जिले के थराली में रामलीला मैदान के पास गदेरा बारिश के बाद उफान पर है वही पहाड़ी से मलबा गिर रहा है जिसकी चपेट में कई वाहन आ गए हैं। इसके अलावा अन्य क्षेत्रों में भी बारिश के कारण सड़क अवरुद्ध होने जैसी कई समस्याएं खड़ी हो रही हैं।
उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।