Uttarakhand plastic Ban: उत्तराखंड में आज से सिंगल यूज प्लास्टिक पर लगा प्रतिबंध पकड़े जाने पर कटेगा चालान
प्लास्टिक के उपयोग से न केवल बीमारियो को बढावा मिलता है बल्कि हमारा वायुमंडल भी प्रदूषित हो रहा है।प्लास्टिक भूमि, वायु और जल प्रदूषण का कारण बनता हैं क्योंकि उन्हें अलग-अलग तरीकों से विघटित करने का प्रयास करने से प्रदूषण फैलता है।प्रदूषण को कम करने के लिए प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाया जाना आवश्यक है इसके लिए केंद्र व राज्य सरकार के नए आदेश के क्रमानुसार नगर निगम द्वारा उत्तराखंड में पालीथिन तथा सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से दोबारा प्रतिबंध लगा दिया गया है।वर्ष 2021 फरवरी मे राज्य सरकार ने नियमावली जारी करके पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक तथा पालीथिन बैग पर प्रतिबंध लगा दिया था। कोरोना की दूसरी लहर के कारण इस पर कोई भी कार्रवाई नही की गई थी।(Uttarakhand plastic Ban)
यह भी पढ़िए:हरिद्वार ऋषिकेश मेट्रो परियोजना में होंगे 20 स्टेशन डीपीआर हो चुकी है तैयार
लेकिन अब कोरोना संक्रमण से जुड़े सभी प्रतिबंध ख़त्म होने तथा प्रदूषण को देखते हुए केंद्र सरकार के आदेश पर राज्य सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सिंगल यूज प्लास्टिक व पालीथिन का उपयोग रोकने तथा नियमो का उल्लंघन करने पर जुर्माना वसूलने की तैयारी कर ली गई है। वही नगर आयुक्त मनुज गोयल द्वारा नगर निगम की टीमों को शुक्रवार से कार्रवाई करने का आदेश जारी कर दिया है। बता दे कि सिंगल यूज प्लास्टिक से छुटकारा पाने के लिए राज्य सरकार की ओर से पालीथिन ,कैरीबैग समेत प्लास्टिक व थर्माकोल से बने सिंगल यूज उत्पादों के उपयोग, उत्पादन एवं बिक्री पर प्रतिबंध के पश्चात् नगर निगम द्वारा शहरो में अभियान की चलाने की तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि नियमों का उल्लंघन करने वाले पर 100 रुपये से लेकर पांच लाख रुपये तक का जुर्माना लगाने का आदेश दिया गया है।