दुखद: उत्तरकाशी के भड़कोट के पास खाई में गिरा मैक्स वाहन, चार लोगों की मौत और छह घायल
देवभूमि उत्तराखण्ड में सड़क हादसे रुकने के नाम नहीं ले रहे है आये दिन सड़क हादसों में ना जाने कितने मासूम ओर निर्दोष लोग अपनी जान गवा बैठते है। उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड तहसील क्षेत्र के धरासू जोगत मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि छह लोग घायल हो गए। बता दे की जिले के चिन्यालीसौड तहसील क्षेत्र के धरासू जोगत मोटर मार्ग पर एक मैक्स वाहन भडकोट के पास गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह लोग बुरी तरह घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, मैक्स वाहन बनकोट से चिन्यालीसौड आ रही थी। धरासू जोगत मोटर मार्ग पर भडकोट के पास मैक्स चालक के वाहन पर से नियंत्रण खो जाने के बाद वाहन गहरी खाई में गिर गया।
सूचना पर राजस्व ओर पुलिस प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। तुरंत पुलिस ओर स्थानीय लोगो की सहायता से घायलों को खाई से निकाला गया टीम द्वारा घायलों को चिन्याली अस्पताल लाया जा रहा है। जिन्हे जांच कर तुरंत चिन्यालीअस्पताल में भर्ती कराया है। जहाँ घायलों की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है। मृतक दिचली पट्टी के बनकोट निवासी बताए जा रहे हैं। इसमें एक दो साल की बच्ची भी बुरी तरह घायल बताई जा रही है।हादसा इतना भयंकर था की गाड़ी पूरी तरह छतिग्रस्त हो गयी लेकिन अभी हादसे का स्पष्ट कारण सामने नहीं आ पाया है पुलिस जाँच में जुटी हुई है ।
