Connect with us
Uttarkashi Cloud burst News in badkot yamunotri Highway area 9 people missing
Image : social media ( Uttarkashi Cloud burst News)

UTTARAKHAND NEWS

Uttarkashi Cloud Burst: उत्तरकाशी बड़कोट में फटा बादल 9 मजदूर लापता

Uttarkashi Cloud burst News   : उत्तरकाशी में बादल फटने से कई मजदूर लापता, यमुनोत्री हाईवे हुआ बाधित..

Uttarkashi Cloud burst News  : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों से लेकर मैदानी इलाकों तक मानसून की बारिश ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है जिसके चलते नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है वहीं बीते दो तीन दिनों से राज्य के अधिकांश इलाकों में बारिश का दौर जारी है। इसी बीच उत्तरकाशी जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां पर यमुनोत्री हाइवे के पास पालीगाड़ ओजरी सिलाई बैंड मे बादल फटने से 9 मजदूरों के लापता होने की सूचना है।

यह भी पढ़े :यमुनोत्री धाम में बादल फटा यमुनोत्री मंदिर को जोड़ने वाला पुल बहा और चारधाम यात्रा हुई कई स्थानों पर बंद

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी जिले के यमुनोत्री हाइवे के पालीगाड़ ओजरी डाबरकोट बड़कोट तहसील के सिलाई बैंड के पास बीते देर रात अतिवृष्टि के कारण बादल फटने की सूचना है जिसमें 9 मजदूर लापता बताए जा रहे हैं। जानकारी के अनुसार लापता मजदूर घटना स्थल पर टेंट लगाकर रह रहे थे जो मार्ग का काम कर रहे थे। घटना की सूचना मिलते ही बचाव दल ने सर्च अभियान शुरू कर दिया है । वहीं बीते दो-तीन दिनों से यमुनोत्री राजमार्ग सिलाई बैंड पर लगातार अवरुद्ध हो रहा है। वहीं दूसरी ओर कुथनौर मे भी अतिवृष्टि व बादल फटने के कारण ग्रामीणों की कृषि भूमि को भारी क्षति पहुंची है हालांकि जनहानि व पशुहानि की कोई सूचना नहीं है।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!