Connect with us
Ugc net result 2024 MADHUSUDAN TIWARI
Image: UGC NET Result 2024 Madhusudan Tiwari

उत्तरकाशी

उत्तरकाशी के मधुसूदन तिवारी ने दूसरी बार उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान

UGC NET Result 2024: किसान पिता और अपने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के सपने को पूरा करने की राह पर चल पड़े मधुसूदन तिवारी , एक बार USET समेत लगातार दूसरी बार उत्तीर्ण की यूजीसी नेट परीक्षा ….

UGC NET Result 2024 -Uttarkashi Madhusudan Tiwari : उत्तराखंड में प्रतिभावान युवाओं की कोई कमी नहीं है यहां के युवा शिक्षा के क्षेत्र से लेकर खेलकूद के क्षेत्र समेत अन्य सभी क्षेत्रों में भी अपना विशेष योगदान दे रहे हैं जो बेहद सराहनीय और प्रशंसा के काबिल है। प्रदेश के होनहार युवा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में उच्च मुकाम हासिल कर अपने माता-पिता का मान बढ़ा रहे है इसके साथ ही अन्य युवाओं के लिए भी प्रेरणा स्रोत बनते जा रहे हैं। हम आए दिन आपको ऐसे ही होनहार युवाओं से रूबरू करवाते रहते हैं जिन्होंने किसी विशेष क्षेत्र में उपलब्धि हासिल की हो। आज हम आपको बेहद सामान्य परिवार से ताल्लुक रखने वाले उत्तरकाशी जिले के मधुसूदन तिवारी से रूबरू करवाने वाले हैं जिन्होंने लगातार दूसरी बार संस्कृत विषय में यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसके साथ ही उन्होंने बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा में 11वीं रैंक हासिल कर परचम लहराया था।

यह भी पढ़िए: ऋषिकेश के गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. विक्रम रावत ने लगातार बारहवीं बार उत्तीर्ण की UGC NET परीक्षा

Madhusudan Tiwari UGC NET:

देवभूमि दर्शन से खास बातचीत: देवभूमि दर्शन से खास बातचीत में उत्तरकाशी जिले के मोरी ब्लॉक के गांव बिंगसारी के निवासी मधुसूदन तिवारी ने बताया कि मधुसूदन  ने अपनी मूल शिक्षा हरिद्वार जिले के भारती संस्कृत विद्यालय से ग्रहण की तत्पश्चात उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम देकर दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में प्रथम रैंक  हासिल किया जिसके चलते उन्होंने दिल्ली से मास्टर की डिग्री पूरी करने के साथ ही संस्कृत में नेट परीक्षा उत्तीर्ण की थी और उसी समय उन्होंने USET भी क्वालीफाई किया था। मधुसूदन ने यूजीसी नेट परीक्षा उत्तीर्ण कर लगातार दूसरी बार सफलता हासिल की है। दरअसल वर्तमान में मधुसूदन B.E.D कर रहे है। मधुसूदन के पिता घनश्याम प्रसाद तिवारी एक किसान है जिनका सपना अपने बेटे को असिस्टेंट प्रोफेसर बनते हुए देखना है। इसके साथ ही मधुसूदन भी अपने असिस्टेंट प्रोफेसर बनने के सपने को पूरा करने में लगे हुए हैं। मधुसूदन की इस विशेष उपलब्धि के बाद से उन्हें लगातार बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

यह भी पढ़िए: देहरादून की सृष्टि ने उत्तीर्ण की जेआरएफ UGC NET परीक्षा, बढ़ाया परिजनों का मान

More in उत्तरकाशी

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!