Uttarkashi News Today: भेड़ बकरी पालकों पर टूटा दुःखो का पहाड़, आकाशीय बिजली गिरने की चपेट मे आई 43 भेड़ बकरियां…
Uttarkashi News Today : उत्तराखंड में मानसून के दौरान एक ओर जहां लोगों का जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हुआ था वहीं दूसरी ओर बिजली गिरने से मवेशियों को भी भारी नुकसान पहुंचा था। ऐसी ही कुछ खबर एक बार फिर से उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां पर जंगल मे बिजली गिरने से 43 भेड़ बकरियों की मौत हुई है। जिसके कारण भेड़ बकरी पालकों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। यह भी पढ़िए: बागेश्वर सरयू नदी में बहने से महिला की गई जिंदगी
अभी तक मिली जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को उत्तरकाशी जिले के मोरी विकासखंड के धारा गांव के बायलुडी के जंगल में शाम के करीब 6:00 बजे अचानक से बिजली गिर गई जिसकी चपेट मे 43 भेड़ बकरियां आ गई जिनमें धारा गांव की पांच, जखोल की पांच और फिताड़ी गांव के दो भेड पालकों की कुल 24 बकरियों समेत, 16 भेडो और तीन मेमनों की मौत हो गई। जिसके चलते भेड़ बकरी पालकों को भारी नुकसान पहुँचा है। इस घटना की सूचना मिलने के बाद प्रशासन की टीम तत्काल घटना स्थल पर स्थिति का जायजा लेने पहुंची। जहां पर निर्धारित मानकों के अनुसार मृत पशु चार हजार रुपए की दर से कुल 1,72000 रुपए की सहायता राशि प्रभावित लोगों को प्रदान की गई।