Connect with us
5 lakh people forgot to deposit money on account inactive, money dumped RBI return 210 crore 3 months dehradun from bank uttarakhand latest news today
Image : सांकेतिक फोटो ( Dehradun bank money news)

UTTARAKHAND NEWS

Dehradun News: खाते में पैसे जमाकर भूले 5 लाख लोग, RBI 3 माह में बैंक से लौटाएगा 210 करोड़

Dehradun bank money news : राजधानी देहरादून में 5 लाख खाते डंप, 210 करोड़ रुपये खाते मे फंसे, बैंक लौटाएगा पैसे…

5 lakh people forgot to deposit money on account inactive, money dumped RBI return 210 crore 3 months dehradun from bank uttarakhand latest news today: उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से एक बड़ी खबर सामने आ रही है , जहां पर 5 लाख निष्क्रिय खातो में फंसे 210 करोड़ रुपये उनके हकदारो को बैंक अगले तीन माह में विशेष अभियान के तहत लौटाने वाला है। इतना ही नहीं बल्कि इस संबंध में खाताधारकों और उनके नामितो को जागरूक करने और प्रक्रिया समझाने के लिए आगामी 14 नवंबर से 15 नवंबर के बीच विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। बता दे यह अभियान देशभर में आपकी पूंजी आपका अधिकार विषय के तहत चलाया जाएगा।

यह भी पढ़े :IBPS PO/MT भर्ती 2025: 5208 पदों पर निकली bharti अंतिम तिथि से पूर्व करें आवेदन bank job

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवाएं विभाग ने देशभर में आपकी पूंजी आपका अधिकार विषय पर 3 माह तक जन जागरूकता अभियान चलाने की शुरुआत की है। दरअसल इस अभियान के तहत बैंकों, बीमा कंपनियों, पेंशन फंड्स और म्युचुअल फंड्स में पड़ी अनक्लेम्ड राशि को उनके असली स्वामियों व दावा करने वालो तक पहुँचाया जाएगा।

बैंक मे अटके पैसे मिलेंगे वापिस

बताते चले यह अभियान 14 और 15 नवंबर 2025 को देश के 100 जिलों में विशेष कार्यक्रम के तहत चलाया जाएगा, जिसमें देहरादून भी शामिल है। देहरादून में अग्रणी जिला प्रबंधन संजय भाटिया ने बताया कि इस कार्यक्रम को 14 नवंबर की प्रातः 11:00 बजे आइआरडीटी प्रेक्षागृह, सर्वे चौक, देहरादून में आयोजित किया जाएगा। जिसमे भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआइ), सेबी, आईआरडीए (इरडा), पीएफआरडीए और विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे। ये कार्यक्रम एसएलबीसी (स्टेट लेवल बैंकर्स कमेटी) और जिला अग्रणी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होगा। बताते चले देहरादून में 5 लाख निष्क्रिय खातों में 210 करोड़ रुपए फंसे हुए हैं जिन्हे बैंक उचित लोगो को लौटाएगा।

उत्तराखंड की सभी ताजा खबरों के लिए देवभूमि दर्शन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़िए।।

More in UTTARAKHAND NEWS

UTTARAKHAND GOVT JOBS

UTTARAKHAND MUSIC INDUSTRY

Lates News

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!