ड्यूटी में तैनात सरकारी अधिकारियों की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त (Road Accident), हरिद्वार (Haridwar) जिले के रूड़की (Roorkee) की तहसीलदार समेत तीन की मौत..
उत्तर प्रदेश के नजीबाबाद से सड़क हादसे (Road Accident) की दुखद खबर आ रही है जहां ड्यूटी में कार्यरत उत्तराखण्ड के सरकारी अधिकारियों की गाड़ी नहर में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जिससे वाहन में सवार तहसीलदार समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन हरिद्वार (Haridwar) जिले के रूड़की (Roorkee) में तैनात तहसीलदार का था, जिसमें वह स्वयं, अर्दली और ड्राइवर के साथ बैठे थे। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतकों के शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे की खबर से जहां प्रशासन में हड़कंप मच गया वहीं मृतको के परिजनों में भी कोहराम मचा हुआ है। उधर हादसे का समाचार मिलने के बाद विधानसभा अध्यक्ष सहित पक्ष विपक्ष के कई नेताओं ने तहसीलदार सहित तीन लोगों की मौत पर गहरा दुःख जताते हुए परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: 6घंटे बंद रहेगा घाट-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग, प्रशासन की जनता से सहयोग की अपील
हादसे के वक्त ड्राइवर और अर्दली के साथ नैनीताल से रूड़की की ओर लौट रही थी तहसीलदार:-
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के हरिद्वार जिले के रूड़की में तहसीलदार के पद पर कार्यरत सुनैना नैना शनिवार को सरकारी गाड़ी से नैनीताल से रूड़की की ओर लौट रहे थी। बताया गया है वाहन में सुनैना के अलावा ड्राइवर सुंदर सिंह के अलावा उनके अर्दली ओमपाल भी सवार थे। शनिवार रात करीब दस बजे के आसपास जैसे ही उनकी गाड़ी नजीबाबाद से चार किमी पहले सरवनपुर नहर के पास पहुंचे तो एकाएक पुल से गुजरते समय अनियंत्रित होकर नहर में समा गई। वाहन के नहर में समाते ही तहसीलदार समेत सभी का मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। जिस पर परिजनों ने पुलिस को सूचना देकर उनकी तलाश शुरू करवाई। मोबाइल ऑफ होने से उनकी लोकेशन ढूंढने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बमुश्किल लोकेशन ढूंढकर पुलिस कर्मियों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया लेकिन तब तक तीनों दम तोड चुके थे। जिस पर पुलिस कर्मियों ने वाहन के साथ ही मृतकों के शवों को बाहर निकाला। नहर में पानी अधिक होने से पुलिस को शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड :हल्द्वानी से बरेली रूट के लिए पांच और बसों का संचालन शनिवार से हुआ शुरू