UTTARAKHAND JHANKI LIVE 2022: प्रधानमंत्री ने राजपथ से बढ़ाया उत्तराखण्ड का मान, ब्रह्मकमल अंकित पहाड़ी टोपी पहने आए नजर, देवभूमि की झांकी ने भी बढ़ाई राजपथ की शोभा..
समूचा देश आज अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। हर बार की तरह इस बार भी बड़े धूम-धाम से राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड का आयोजन किया गया। जिसमें सेना के शौर्य प्रदर्शन के बाद उत्तराखण्ड के साथ ही कई अन्य राज्यों की झांकियां भी नजर आई। इस बार उत्तराखंड की झांकी में गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब, टिहरी बांध, डोबरा चांठी पुल और बद्रीनाथ धाम की भव्यता और दिव्यता को दर्शाया गया था। हर बार की तरह इस बार भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ अलग ही अंदाज में नजर आए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जैसे ही राजपथ पर कदम रखा तो वहां मौजूद विशाल जनसैलाब की नजरें उन पर ही टिकी रही। दरअसल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस दौरान उत्तराखंड की टोपी और मणिपुर का गमछा पहना था। जिसे दोनों राज्यों में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के नजरिए से देखा जा रहा है।
(UTTARAKHAND JHANKI LIVE 2022) यह भी पढ़ें- गणतंत्र दिवस परेड में उत्तराखंड की झांकी में शामिल होंगे बद्रीनाथ धाम, हेमकुंड साहिब समेत ये सब…
सबसे खास बात तो यह है कि उत्तराखण्ड की पहाड़ी टोपी में यहां का राज्य पुष्प ब्रह्मकमल भी अंकित था। कुछ इस तरह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजपथ से आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मणिपुर और उत्तराखंड की जनता को लुभाने की एक बार फिर हरसंभव कोशिश की। बता दें कि प्रतीकों की राजनीति करने के लिए मशहूर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इससे पूर्व भी बड़े मंचों से चुनावों के दौरान इस तरह के संदेश दे चुके हैं। इसके अतिरिक्त भी वो वह अक्सर देश के अलग-अलग हिस्सों की वेशभूषा में नजर आते रहते हैं।
प्रधानमंत्री को उत्तराखंडी टोपी में देखकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर लिखा है,
“आज 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री ने ब्रह्मकमल से सुसज्जित देवभूमि उत्तराखण्ड की टोपी धारण कर हमारे राज्य की संस्कृति एवं परम्परा को गौरवान्वित किया है। मैं उत्तराखण्ड की सवा करोड़ जनता की ओर से माननीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार प्रकट करता हूं।