आज उत्तराखण्ड के युवा हर क्षेत्र में छाए हुए है आप खेल जगत ले लिजिए या फिर सिनेम जगत। इन्ही युवा कलाकारों में एक उभरते हुए सीने कलाकर है पिथौरागढ़ के विक्रम बोरा। संकल्प खेतवाल के बाद अब विक्रम बोरा अपने डांस और एक्टिंग के जलवो से एक बार फिर उत्तराखण्ड के नाम का परचम टीवी की दुनिया में लहरा रहे है। जहाँ अभी संकल्प खेतवाल की जादुई आवाज का असर उतरा नहीं था की ,सब टीवी के टीवी शो मस्त कलंदर में विक्रम बोरा ने धमाल मचा दिया है।आज उत्तराखण्ड ही नहीं वरन पूरा भारत पहाड़ी छोरे के एक्टिंग और डांस टैलेंट का दीवाना हो गया है। अंतिम आठ प्रतिभागियों में से विक्रम भी शो के फाइनल में पहुंच गए है और अब इस शानदार खिताब से बस कुछ ही दूर है।
बता दे की 21 जुलाई से शुरू हुए टीवी शो मस्त कलंदर जिसमे पॉपुलर सिंगर मिका सिंह और गीता कपूर जज के रूप में है। इस शो को सुमित माधवन होस्ट कर रहे है तथा शो सोनी के सब टीवी चैनल पर प्रसारित हो रहा है। इस टैलेंट शो का लक्ष्य देशभर से चुनी गई अनूठी प्रतिभाओं में से सबसे बेहतर को चुनना है। शो में सिंगिग से लेकर फ्री स्टाइल डांसिंग, रोबोट डांस और अन्य हुनर को दिखाया जा रह है। विक्रम बोरा के लिए दो तीन दिन पहले से ही उत्तराखण्ड के प्रसिद्द लोकगायक फौजी ललित मोहन जोशी और मशहूर सिंगर नेहा ख्नरियाल द्वारा सोशल मीडिया पर उनके शो देखने की अपील की जा रही थी।
विक्रम का शो देखे⇓
इस बीच रोबो के सामने कुछ समस्याएं भी आई, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति की बदौलत रोबो ने सभी बाधाएं पार की। बीते सप्ताह रोबो के हाथ में आई चोट भी उनका हौसला तोड़ नहीं पाई। चिकित्सकों के मना करने के बाद भी रोबो ने देशवासियों के सामने बबल एक्ट किया और जीते। जिससे उनका सम्मान और बड़ गया। फाइनल में पहुंचने के बाद विक्रम को पूरे उत्तराखण्ड से सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई मिल रही है। विक्रम इस शो में अपनी ,बबल डांस व रोबोटिंग स्टाइल के डांस और सिंगिंग के जलवे बिखेर चुके हैं।