जंगल (Uttarakhand Forest) में शिकार करने गए थे पांच दोस्त, चार की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, पांचवां लापता
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां बीते रोज जंगल (Uttarakhand Forest) में शिकार करने गए पांच दोस्तों में से चार दोस्तों की मौत हो गई जबकि उनका पांचवां दोस्त लापता बताया गया है। एक साथ चार युवकों की मौत की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है वहीं मृतकों के परिवारों में भी कोहराम मचा हुआ है। बताया गया है कि सभी मृतक युवक एक ही गांव के रहने वाले थे और उनकी उम्र 23-27 वर्ष के बीच बताई गई है। घटना की सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस की टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई है। उधर मृतकों के शवों को देखने वाले ग्रामीणों का कहना है कि उन चारों में से एक की मौत गोली लगने के कारण जबकि अन्य तीनों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। बहरहाल मौत के असली कारणों की वजह तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही साफ हो पाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गई महिला की पेड़ से गिर कर मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के भिलंगना राजस्व क्षेत्र के दूरस्थतम कुंडी गांव निवासी सोबन सिंह, पंकज सिंह, संतोष पंवार और अनुज पंवार अपने एक अन्य साथी के साथ बीते शनिवार को जंगल में शिकार करने के लिए गए थे। बताया गया है कि जब देर रात तक पांचों युवक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों को उनकी चिंता हुई। जंगल में किसी अनिष्ट की आशंका से परिजनों ने अन्य ग्रामीणों के साथ उनकी खोजबीन शुरू की तो उन्हें उनमें से चार युवकों सोबन, पंकज, संतोष और अनुज के शव बरामद हुए। आनन-फानन में ग्रामीणों ने उन्हें देर रात को ही बेलेश्वर अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों का कहना है कि इनमें से तीन युवकों की मौत जहरीले पदार्थ का सेवन करने से जबकि चौथे युवक संतोष की मौत गोली लगने के कारण हुई है।
यह भी पढ़ें- चमोली आपदा: हमेशा मैंने जंगल काटे लेकिन एक पेड़ ने मुझे जीवन दान दे दिया…कहते ही रो पड़े विक्रम