Uttarakhand: कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, लिए गए महत्वपूर्ण फैसले, देहरादून में लगेगा नाइट कर्फ्यू (Night Curfew), 3 जिलों में तीस अप्रैल तक बंद रहेंगे स्कूल, गैरसैंण मंडल का फैसला भी निरस्त..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की अध्यक्षता में आयोजित हुई राज्य (Uttarakhand) की कैबिनेट बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसमें राजधानी देहरादून में रात 10 से सुबह पांच बजे तक नाइट कर्फ्यू (Night Curfew) लगाने के साथ ही प्रदेश के तीन जनपदों नैनीताल, हरिद्वार और देहरादून में छठी से बारहवीं कक्षा तक के स्कूलों को आगामी तीस अप्रैल तक बंद करने का आदेश भी शामिल है। इसके अतिरिक्त कैबिनेट ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के गैरसैंण मंडल के फैसले को निरस्त कर एक बार भी जनआकाक्षाओं को पूरा किया है। बताया गया है कि फिलहाल नैनीताल जिले में जहां नैनीताल नगर पालिका क्षेत्र और नगर निगम हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाले स्कूलों को बंद किया गया है वहीं देहरादून जिले में चकराता कालसी को छोड़कर सभी जगहों के स्कूल आगामी 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही हरिद्वार जनपद के स्कूलों को भी आगामी 30 अप्रैल तक बंद रखने का फैसला राज्य कैबिनेट ने लिया है। इसके साथ ही शुक्रवार को हुई कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी योजना को भी मंजूरी दे दी गई है। इसके अंतर्गत पुत्री के जन्म लेने पर एक किट दी जाएगी। वही दूसरी ओर नाइट कर्फ्यू के संबंध में देहरादून के जिलाधिकारी डॉ आशीष श्रीवास्तव का कहना है कि कैबिनेट का यह फैसला शनिवार से पूरे जिले में लागू कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें- बाहरी राज्यों से उत्तराखंड आने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर, जरूरी हुआ एक हफ्ते क्वारंटीन होना