असम राइफल्स (Assam Rifles) में तैनात थे मृतक जवान प्रकाश, इन दिनों छुट्टियों पर आए थे घर..
असम राइफल्स में तैनात उत्तराखंड के वीर सपूत के छुट्टियों के दौरान आकस्मिक निधन की खबर आ रही है। बताया गया है कि मृतक जवान राज्य के चम्पावत जिले के रहने वाले थे। मृतक जवान प्रकाश राम असम राइफल (Assam Rifles) की 34वीं बटालियन में तैनात थे। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मच गया वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर दौड़ पड़ी। परिजनों के अंतिम दर्शनों के बाद मृतक जवान का अंतिम संस्कार पैतृक ऋषेश्वर घाट पर पूरे सैन्य सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान मृतक की चिता को उनके बड़े भाई महेश राम ने मुखाग्नि दी। अंतिम यात्रा में शामिल हुए सैकड़ों लोगों ने मां भारती के इस वीर सपूत को नम आंखों से भावभीनी विदाई दी। मृतक प्रकाश अपने पीछे पत्नी और तीन बेटियों के साथ ही भरे-पूरे परिवार को रोते-बिलखते छोड़ गए है।
यह भी पढ़ें- कारगिल में तैनात उत्तराखंड के लाल लेफ्टिनेंट भगवत का निधन, पहाड़ में दौड़ी शोक की लहर
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के चम्पावत जिले के पाटी विकासखंड के मौनी गांव निवासी प्रकाश राम पुत्र लछी राम असम राइफल की 34वीं बटालियन में तैनात थे। बताया गया है कि वह बीते 30 मार्च को छुट्टियों पर घर आए हुए थे। उनके घर आने से परिवार काफी खुश था। परंतु इसी दौरान बीते शनिवार की देर शाम उनके पेट और सीने में अचानक असहनीय दर्द होने लगा। जिस पर परिजन उन्हें तुरंत अस्पताल लेकर गए, जहां चिकित्सकों ने प्रकाश को मृत घोषित कर दिया। चिकित्सकों द्वारा मृतक जवान प्रकाश की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: सेना के जवान का ड्यूटी के दौरान आकस्मिक निधन, सैन्य सम्मान से हुई अंत्येष्टि