बागेश्वर (Bageshwar) जिले में हुआ दर्दनाक हादसा, झूला झूलते-झूलते बच्चे को लग गई फांसी, परिवार का था इकलौता चिराग..
राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक बारह वर्षीय मासूम बच्चे की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक बच्चा झूले में झूल रहा था इसी दौरान उसके गले में फंदा पड़ने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की खबर से जहां मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे क्षेत्र में बच्चे के मौत का कारण चर्चा का विषय बना हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपकर बच्चे की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छात्रा ने मां की साड़ी को ही फंदा बनाकर कर ली खुदखुशी, परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के काफलीगैर तहसील के तरमोली गांव निवासी गोविंद सिंह का 12 वर्षीय पुत्र अमन बीते रोज अपने घर के पास एक पेड़ में रोज की तरह झूला झूल रहा था। इसी दौरान उसके गले में फंदा लगा गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक अमन घर का इकलौता था और हाईस्कूल तरमोली में कक्षा सात था। इकलौते बेटे की मौत की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रहा है वहीं पूरे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। हर तरफ ग्रामीण इस बात की चर्चा कर रहे हैं कि झूला झूलते-झूलते अमन के गले में फंदा कैसे पड़ गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: IIT रुड़की में हॉस्टल के कमरे में क्वारंटीन छात्र की संदिग्ध मौत, रिपोर्ट थी कोरोना निगेटिव