Uttarakhand: 30 अप्रैल तक बंद रहेंगे मैदानी जनपदों के सभी उच्च शिक्षण संस्थान (Degree college), उच्च शिक्षा मंत्री ने जारी किया आदेश..
राज्य (Uttarakhand) में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से बढ़ती जा रही है। यहीं कारण है कि जहां एक ओर सरकार द्वारा समूचे प्रदेश में नाइट कर्फ्यू की घोषणा करने के साथ ही तमाम तरह की पाबंदियां लगा दी गई है वहीं दूसरी ओर तीन जनपदों के स्कूलों को भी आगामी तीस अप्रैल तक बंद कर दिया गया है। इसी कड़ी में अब राज्य के मैदानी जनपदों में स्थित कालेजों (Degree college) को भी आगामी 30 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश सरकार द्वारा जारी कर दिए गए हैं। राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत द्वारा जारी इन दिशानिर्देशों में कहा गया है कि राज्य के चार मैदानी जनपदों ऊधमसिंह नगर, देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार के साथ ही कोटद्वार भाबर के सभी सरकारी एवं निजी उच्च शिक्षण संस्थान आगामी 30 अप्रैल तक पूर्णतः बंद रहेंगे। हालांकि इन सभी संस्थानों में आनलाइन पढ़ाई जारी रखने के निर्देश भी उच्च शिक्षा मंत्री द्वारा जारी आदेश में दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने जारी की गाइडलाइन, सार्वजनिक वाहनों में 50% यात्री ही कर सकेंगे सफर
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने प्रदेश के सभी मैदानी जनपदों के साथ ही कोटद्वार भाबर क्षेत्र में स्थित उच्च शिक्षण संस्थानों को आगामी 30 अप्रैल तक बंद रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। इस संबंध में उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह ने बताया कि प्रदेश के अधिक जनसंख्या वाले मैदानी जिलों में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, जिसके कारण ही यह निर्णय लिया गया है। हालांकि राज्य के अन्य नौ पर्वतीय जनपदों में सभी उच्च शिक्षण संस्थान खुले रहेंगे परंतु इस दौरान छात्र-छात्राओं को कालेज आने की बाध्यता नहीं होगी। नौ पर्वतीय जनपदों के सभी उच्च शिक्षण संस्थानों में आफलाइन और आनलाइन दोनो तरह से पढ़ाई जारी रहेगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, इस जिले में लगा नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक स्कूल भी बंद