Uttarakhand: शादी (Marriage) दौरान असुंतलित होकर एक मंजिला इमारत से गिरा युवक, मौके पर ही मौत, मातम में बदली शादी की खुशियां..
सेल्फी खिंचने का शौक कभी-कभी कितना ख़तरनाक साबित हो सकता है इसकी अंदाजा बीते रोज राज्य (Uttarakhand) के अल्मोड़ा जिले में हुई उस घटना से आसानी से लगाया जा सकता है जिसमें एक युवक की छत से नीचे गिरकर मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि मृतक युवक बारात (Marriage) में सम्मिलित होने आया था और अपने दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था। इसी दौरान वह असंतुलित होकर एक मंजिल इमारत से नीचे गिर गया और उसने मौके पर ही दम तोड दिया। युवक की मौत की खबर से जहां शादी की खुशियां पलभर में मातम में तब्दील हो गई वहीं मृतक के परिवार में भी कोहराम मच गया
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दुःखद घटना झूला झूलते बच्चे को लगी फांसी, परिजनों में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले के गडगांव निवासी यशवंत सिंह बिष्ट पुत्र कुंदन सिंह बिष्ट बीते रोज अपने दोस्त की शादी में लोधिया के पास बरसनी गांव आया था। बताया गया है कि इस दौरान जब यशवंत एक मकान की छत से सेल्फी लेने रहा था तो अचानक उसका पैर फिसल गया, जिससे वह नीचे गिर गया और उसकी मौत हो गई। हादसे के बाद शादी के घर में कोहराम मच गया। हादसे की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर यशवंत की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: छात्रा ने मां की साड़ी को ही फंदा बनाकर कर ली खुदखुशी, परिजनों में मचा कोहराम