Bageshwar: पल भर में मातम में तब्दील हुई शादी (Uttarakhand Marriage) की खुशियां, बारात निकलने से पहले दूल्हे की मां की मौत, घर से बारात की जगह निकली मां की अर्थी..
राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक परिवार की शादी (Uttarakhand Marriage) की खुशियां उस वक्त मातम में तब्दील हो गई जब बारात के रवाना होने से पूर्व ही दूल्हे की मां को दिल का दौरा पड़ गया और रस्म अदायगी के दौरान ही वह जमीन पर गिर गई। आनन-फानन में परिजनों ने उसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दूल्हे की मां के आकस्मिक निधन की खबर से जहां पूरे क्षेत्र में मातम पसर गया वहीं परिवार में भी कोहराम मच गया और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। जिस घर से बैंड-बाजे के साथ बेटे की बारात निकलनी थी वहां से गमहीन माहौल में दूल्हे की मां की अर्थी निकली। पलभर में ही खुशियों को मातम में तब्दील होता देख वहां मौजूद हर शख्स की आंखें नम हो गई।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में सेल्फी बनी मौत का कारण शादी में सेल्फी ले रहा युवक हुआ मौत का शिकार
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के कपकोट नगर पंचायत के भराड़ी वार्ड के बमसेरा निवासी बाला राम घटियाल के पुत्र डॉ. बृजेश की शादी बीते बृहस्पतिवार को बेरीनाग से होनी तय हुई थी। परिजन शादी की तैयारियों में जोर-शोर से जुटे हुए हैं। आखिरी रस्म अदायगी के बाद कुछ ही क्षणों में बारात दूल्हे के घर से निकलने वाली थी। इसी दौरान एक दुखद हादसा हो गया। दूल्हे की मां आशा देवी को अचानक दिल का दौरा पड़ गया और वह बृजेश के गले लगते ही जमीन पर जा गिरी। घटना से वहां मौजूद हर शख्स हक्का-बक्का रह गया। आनन-फानन में परिजनों ने आशा को सीएचसी कपकोट पहुंचाया जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतका आशा देवी एक शिक्षिका थी और वर्तमान में राइंका कपकोट में तैनात थीं। शादी से ऐन वक्त पहले हुए इस घटनाक्रम ने न केवल परिजनों की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया वरन परिजनों को बुरी तरह तोड़ भी दिया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से पहाड़ आ रहे थे बेटी की शादी करने सड़क हादसे में दुल्हन और पिता की मौत