प्रदेश में कोरोना के साथ ही जारी है मौसम का भी कहर, आज चमोली (Chamoli) जिले से आ रही है बादल फटने (Cloudburst) की खबर..
राज्य में इन दिनों कोरोना के साथ ही मौसम का कहर भी जारी है। बीते रोज जहां राज्य के उत्तरकाशी एवं रूद्रप्रयाग जिले के कई क्षेत्रों में एक साथ बादल फटने से बेहद नुकसान हुआ था। वहीं आज राज्य के चमोली (Chamoli) जिले से इसी तरह कि दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि मंगलवार शाम को चमोली जिले के घाट विकासखंड में बादल फट गया (Cloudburst) है। चमोली पुलिस ने खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से इस बात की जानकारी देकर खबर की पुष्टि की है। बादल फटने की सूचना मिलते ही जहां पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य में जुट गई है वहीं एसडीआरएफ की टीमों के साथ ही अन्य राहत एवं बचाव दल भी घटनास्थल की ओर रवाना हो गए हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड के दो जिलों में फटा बादल पुलिस और आपदा टीम हुई रवाना
बता दें कि बीते रोज भी राज्य के दो जनपदों में बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। बीते सोमवार को रूद्रप्रयाग जिले के नकोट में जहां बादल फटने से अतिवृष्टि हुई थी वहीं उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लाक के कुमराणा और बल्डोगी गांव में भी बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। दोनों क्षेत्रों में अतिवृष्टि होने से ग्रामीणों के घर, दीवारों, गौशालें भी बह गए थे। हालांकि इस दौरान जन-धन का कोई नुक़सान नहीं हुआ था परंतु कई ग्रामीणों के पशु अतिवृष्टि में बहकर काल के ग्रास बन गए थे। उधर दूसरी ओर मौसम विभाग केंद्र के मुताबिक राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों में अगले दो दिन कई इलाकों में भारी बारिश और ओलावृष्टि होने की संभावना जताई है वहीं मैदानी इलाकों में तेज हवाएं चलने के आसार भी मौसम विभाग द्वारा जताए गए हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड में बादल फटने से भारी तबाही तीन लोगों की मौत आठ लोग लापता, राहत कार्य चालू