गौरव ने लंदन (London) के डर्बी शहर में हुए निकाय चुनावों (Election of the councilor) में की थी दावेदारी, 13 सालों से काउंसलर रह रहे पैग को हराकर हासिल की जीत
उत्तराखण्ड के वाशिंदे अपनी काबिलियत के दम पर देश-विदेश में न सिर्फ अपना डंका बजा रहे हैं बल्कि समूची देवभूमि उत्तराखंड को भी गौरवान्वित कर रहे हैं। आज हम आपको राज्य के ऐसे ही एक और होनहार प्रवासी युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसने लंदन (London) के डर्बी शहर में हुए निकाय चुनाव में काउंसलर पद (Election of the councilor) पर जीत हासिल की है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के चामी गांव निवासी गौरव पांडे की, जिन्होंने लंदन के डर्बी शहर में हुए निकाय चुनावों में बड़ी सफलता हासिल की है। सबसे खास बात तो यह है कि उन्होंने चुनावों में 13 साल से लगातार जीत रहे पेग को हराकर चुनाव में जीत हासिल की है। उनकी यह जीत इसलिए भी अहम है क्योंकि चुनावों में उन्हें यह जीत लगातार पांच बार शिकस्त पाने के बाद छठे प्रयास में हासिल हुई है। जो राज्य के अन्य युवाओं को भी असफलताओं से हार ना मानने और बार-बार प्रयास करते रहने की सीख देती हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: सरकारी कॉलेज से पढ़ी प्रभा नेगी ने जर्मनी में जीता विदेश सलाहकार समिति का चुनाव
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के चामी गांव के रहने वाले गौरव पांडेय वर्ष 2003 में शेफ के तौर पर लंदन के डार्बी शहर चले गए। जहां कुछ वर्ष बाद ही वह फूड हाइजीन संबंधी प्रशिक्षण भी देने लगे। इसी दौरान राजनीति में दिलचस्पी होने के कारण वह कंजर्वेटिव पार्टी से जुड़ गए और वर्ष 2015 से लगातार निकाय चुनावों में उम्मीदवारी करने लगे। परंतु पिछले पांच चुनावों में उन्हें लगातार हार का सामना ही करना पड़ा। बावजूद इसके उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। इसी का परिणाम है कि अपनी मेहनत लगन के बलबूते इस बार उन्होंने लगातार 13 साल से जीत रहे पॉल जेम्स पेग को हराकर जीत हासिल की। चुनाव परिणामों में जहां पेग को 1034 मत मिले वहीं गौरव ने 1227 वोट हासिल किए। बताया गया है कि उन्होंने यह चुनाव मैकवर्थ एंड मॉर्ले वार्ड से बतौर कंजर्वेटिव पार्टी के उम्मीदवार जीता है। गौरव ने गौरव ने अपनी इस जीत का श्रेय अपनी पत्नी गिन्नी सच्चर को दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : कर्नल अजय कोठियाल के आम आदमी पार्टी में शामिल होने की तिथि हुई घोषित