दर्दनाक सड़क दुघर्टना (Road Accident) में दो लोगों की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम, गरूड़ (Garur) में हुआ हादसा..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे (Road Accident) की दुखद खबर आज फिर राज्य के बागेश्वर जिले के गरूड़ (Garur) से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार चालक अपने भाई सहित गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी को खाई से बाहर निकाला और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उधर दूसरी ओर हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: शव दफनाकर लौट रहे एक पक्ष के लोगों पर दूसरे पक्ष ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग तीन की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले के गरुड़ से एक कार वाहन संख्या यूके-02-टीए-1578 बीती शाम को ज्वाड़ा इस्टेट की ओर जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही कार पिंगलों के ज्वाड़ा इस्टेट के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। जिससे कार में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान भकूनधार पिंगलों निवासी राम नाथ और माधिराम के रूप में हुई है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे में वाहन चालक मनोज सिंह और उसका भाई प्रेम सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें पुलिस द्वारा 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार अभी भी जारी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड से दुःखद खबर: विधायक हरीश धामी की पुत्री का निधन