डिग्री कॉलेजों के बाद अब राज्य (Uttarakhand) के सभी विद्यालयों (School) में भी घोषित हुआ ग्रीष्मकालीन अवकाश (Holiday), शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश..
इस वक्त की सबसे बड़ी खबर राजधानी देहरादून से आ रही है जहां कोरोना के लगातार बढ़ते कहर के कारण राज्य (Uttarakhand) की शिक्षा सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने सभी सरकारी, अर्द्धसरकारी एवं निजी विद्यालयों (School) में आगामी 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश (Holiday) घोषित कर दिया है। बताया गया है कि प्रदेश के शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने सभी स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश आज ही शिक्षा सचिव को दिए थे। जिसके बाद सचिव मीनाक्षी सुंदरम ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड रोडवेज की बसों को उत्तर प्रदेश मे नो एंट्री
बता दें कि शिक्षा सचिव द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि अभी तक विद्यालयों को बच्चों को आनलाइन पढ़ाई करवाने के निर्देश सरकार द्वारा दिए गए थे। परंतु राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने अब ग्रीष्मकालीन अवधि को बढ़ाकर राज्य के सभी विद्यालयों में आगामी 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित करने के निर्देश दिए हैं। हालांकि आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि यदि कोई निजी विद्यालय ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में भी आनलाइन कक्षाओं को संचालित करना चाहते हैं तो उन्हें इसकी अनुमति होगी। विदित हो कि बीते शुक्रवार को प्रदेश के सभी डिग्री कॉलेजों में भी 7 मई से 12 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कैबिनेट बैठक हुई समाप्त, इस जिले में लगा नाइट कर्फ्यू, 30 अप्रैल तक स्कूल भी बंद