नैनीताल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई बोलेरो, तीन लोगों की मौके पर ही मौत..
इस वक्त की सबसे बड़ी दुखद खबर राज्य के नैनीताल जिले से सामने आ रही है जहां एक बोलेरो के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया गया है कि हादसा ओखलकांडा विकासखंड के ग्राम सभा डालकन्या कुंडल में हुआ है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर सभी लोगों को खाई से बाहर निकाला और घायलों को उपचार हेतु सामुदायिक केंद्र ओखलकांडा पहुंचाया जहां से उन्हें हायर सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया हैं। हादसे की खबर से मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: दिल्ली से कार बुुकिंग में पहाड़ आया था चालक, दर्दनाक सड़क हादसे में हो गई मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लाक की डालकन्या कुंडल ग्राम सभा में रविवार शाम को एक बोलेरो अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि वाहन में सवार आठ अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की शिनाख्त गौनियारों निवासी वाहन चालक महेश राम एवं चम्पावत जिले के खटोली निवासी गोमती देवी पत्नी त्रिलोक सिंह और गौरव सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह के रूप में हुई है जबकि घायलों में ल्वाड़ ग्राम सभा निवासी मोहन सिंह, जगदीश, विनोद सिंह, हयात मटियाली, महिपाल, जगदीश एवं चम्पावत निवासी त्रिलोक सिंह एवं राजदीप सिंह शामिल हैं। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंचे स्थानीय विधायक राम सिंह कैड़ा और पुलिस विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है। विधायक ने जिलाधिकारी से वार्ता कर मृतकों का पोस्टमार्टम ओखलकांडा में ही कराने की सहमति भी प्राप्त कर ली है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा कार जा समाई गहरी खाई में दो की मौत चालक घायल