राज्य (Uttarakhand) में युवाओं के लिए आज 10 मई से शुरू होगा वैक्सीनेशन (Corona Vaccination), इस आयु वर्ग के लगभग 50 लाख लोगों को लगेंगे कोरोना के टीके..
इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में भी अपना कहर बरपा रही है। पिछले वर्ष जहां हमारे पास कोरोना से बचाव का कोई उपाय नहीं था और सभी कोरोना की वैक्सीन आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। वहीं इस बार कोरोना की दूसरी लहर में हमारे पास कोरोना से बचाव का एक और अचूक अस्त्र वैक्सीन तो है परन्तु अब वैक्सीनेशन (Corona Vaccination) का इंतजार करना पड़ रहा है। जहां देश के कई हिस्सों में 18 से 44 साल के लोगों के लिए वैक्सीनेशन बीते एक मई से शुरू हो गया है वहीं उत्तराखण्ड में इस आयु वर्ग के लोगों को अभी भी वैक्सीनेशन के शुरू होने का इंतजार है। ऐसे सभी लोगों के लिए खुशखबरी है राज्य में 18 से 44 आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन सोमवार 10 मई से शुरू होने जा रहा है। इस आयु वर्ग के 50 लाख लोगों को राज्य सरकार द्वारा निशुल्क वैक्सीन लगाई जाएगी। जिसके लिए सरकार को चार सौ करोड़ की राशि खर्च करनी होगी। जिसमें 100 करोड़ की राशि स्वास्थ्य विभाग को जारी हो चुकी है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू होने से पहले ही विधायक के 25 वर्षीय बेटे ने लगा ली वैक्सीन
बता दें कि वैक्सीन की कमी के कारण अभी तक राज्य में इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम को शुरू नहीं किया गया था। बीते शनिवार को कोविशील्ड वैक्सीन की एक लाख डोज उत्तराखंड पहुंचने के बाद सरकार की ओर से 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के लिए भी वैक्सीनेशन को हरी झंडी दे दी गई। वैक्सीन आपूर्ति होने के बाद सरकार की ओर से 10 मई से प्रदेश में 18 से 45 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा। यह वैक्सीनेशन सरकार द्वारा निर्धारित केंद्रों पर होगा। जिसके लिए पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के मैदानी क्षेत्रों से पर्वतीय क्षेत्र में जाना अब नहीं है आसान होना होगा क्वारंटीन पढ़िए सभी नियम