अब अभिनेता राहुल वोहरा (Rahul Vohra) की पत्नी (Wife) ने वीडियो जारी कर लगाई इंसाफ की गुहार, अस्पताल में उपचार के दौरान लापरवाही का वीडियो किया साझा..
वैश्विक महामारी कोरोना के बढ़ते कहर से देश की स्वास्थ्य व्यवस्था बुरी तरह चरमरा गई है। जब राजधानी दिल्ली समेत बड़े शहरों में इलाज नहीं मिल पा रहा हों तो उत्तराखण्ड के पर्वतीय क्षेत्रों में पहले से बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। बात अगर राजधानी दिल्ली, मुंबई जैसे बड़े शहरों की करें तो यहां से भी लगातार हृदयविदारक तस्वीरें सामने आ रही है। कहीं मरीजों को बेड नहीं मिल पा रहा है तो कहीं आक्सीजन, वेंटीलेटर आदि के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ रही है। बीते रोज मशहूर यूट्यूबर एवं अभिनेता राहुल वोहरा (Rahul Vohra) को भी इसका खामियाजा भुगतना पड़ा। बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं के कारण बीते रोज अपनी जान गंवाने वाले राहुल ने शनिवार को बेबसी भरी पोस्ट कर इसकी जानकारी भी दी थी। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी यह पोस्ट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को भी टैग की थी। राहुल ने इससे चंद रोज पहले भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मदद की गुहार भी लगाई थी। अब इस मामले में एक और लापरवाही की घटना सामने आ रही है। (Wife)
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड मूल के अभिनेता राहुल वोहरा का कोराना से निधन, अंतिम पोस्ट में कहा था सब्र हार चुका हूं
प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते रविवार को कोरोना से अपनी जान गंवा चुके मशहूर यूट्यूबर एवं अभिनेता राहुल वोहरा की पत्नी ज्योति तिवारी ने अब हैरान करने वाला खुलासा करते हुए राहुल का एक और वीडियो साझा किया है। इस विडियो में राहुल अस्पताल की ओर से की गई लापरवाही के बारे में बता रहे हैं। विडियो से यह अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि उपचार के दौरान डाक्टर राहुल के मुंह पर ऑक्सीजन की जगह खाली मास्क लगाकर चले गए हैं। मूल रूप से उत्तराखंड के देहरादून जिले के रहने वाले राहुल की पत्नी ज्योति ने अब विडियो साझा करने के साथ ही अपने पति के लिए इंसाफ की गुहार लगाई है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो जारी करते हुए लिखा कि ‘उम्मीद करती हूं कि मेरे पति को इंसाफ मिलेगा, एक और राहुल इस दुनिया से नहीं जाना चाहिए।’
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: कुमाऊं विश्वविद्यालय के पुस्तकालयाध्यक्ष डॉक्टर सुचेतन का कोरोना से निधन
ज्योति तिवारी द्वारा इंस्ट्राग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो में राहुल ऑक्सीजन मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं। जहां वो अपने मास्क को दिखाते हुए कहते हैं कि ‘आज इस मास्क की बहुत कीमत है, बिना इसके मरीज छटपटा जाता है, लेकिन इसमें कोई ऑक्सीजन नहीं आ रही है। नर्स आई थी, मैंने उसको बोला लेकिन वो बस एक बोतल में पानी भरकर चले जाते हैं। इसमें बस पानी आता है, फिर उन्हें आवाज लगाते रहो। वो एक-एक, डेढ़ घंटे बाद आते हैं तब तक आपको ही मैनेज करना है, इसको लगाना है। उनको ये नहीं समझ आ रहा है कि पानी की बोतल में पानी कम रखना है और फ्लो बढ़ाना है।’