पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, बोलेरो के ऊपर गिरा भारी-भरकम बोल्डर, दो लोग गंभीर रूप से घायल..
राज्य में स्थित बदरीनाथ हाईवे से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक बुधवार शाम को एक बोलेरो वाहन पर अचानक पहाड़ी से बोल्डर गिर जाने से उसमें सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि भारी-भरकम बोल्डर गिरने से बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो पर बोल्डर गिरते ही जहां दुर्घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई वहीं बोलेरो में सवार सभी लोग दुर्घटनाग्रस्त वाहन में ही फंस गए। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों घायलों को किसी तरह बोलेरो से बाहर निकालकर नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है। बताया गया है कि दुर्घटनाग्रस्त बोलेरो पीएमजीएसवाई नरेंद्र नगर खंड में कॉन्ट्रैक्ट पर तैनात हैं, जिसमें पीएमजीएसवाई के ही तीन अधिकारी/कर्मचारी कहीं जा रहे थे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में हुआ दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाया वाहन, चालक की मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को एक बोलेरो वाहन संख्या यूके-09-टीए-0588 देवप्रयाग से ऋषिकेश जा रही थी। बताया गया है कि जैसे ही बोलेरो ऋषिकेश से 25 किमी आगे सिंगटाली के पास पहुंची तो अचानक पहाड़ी से एक बोल्डर बोलेरो के बोनट और छत पर गिर गया। जिससे बोलेरो की पूरी छत भीतर की ओर धंस गई। हादसे के वक्त वाहन में चार लोग सवार बताए गए है। जिनमें से दो लोगों को मामूली चोटें आई हैं जबकि वाहन चालक समेत एक अन्य व्यक्ति गम्भीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बोलेरो में फंसे चारों लोगों को बाहर निकालकर तुरंत एसपीएस राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश भिजवाया जहां से उनमें से गम्भीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को चिकित्सकों ने हायर सेंटर ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया है। जहां दोनों की हालत नाज़ुक बताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा माँ बेटे समेत चालक की भी मौत