आक्सीजन सिलेंडर (Oxgyen Cylinder) सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण भेजकर जिला प्रशासन की मदद करने वाले राघव जुयाल (Raghav Juyal) का एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने जताया आभार..
कोरोना की इन विपरीत परिस्थितियों में पौड़ी गढ़वाल जिले के दूरस्थतम क्षेत्रो में रहने वाले लोगों के लिए आक्सीजन सिलेंडर (Oxgyen Cylinder) सहित कई अन्य स्वास्थ्य उपकरण भेजने वाले मशहूर कोरियोग्राफर एवं डांसर राघव जुयाल (Raghav Juyal) की आज हर कोई प्रशंसा कर रहा है। महामारी के इस विपरीत दौर में जिस तरह से वह अपनी मातृभूमि की मदद को खड़े है वो वाकई काबिले तारीफ है। आम लोगों के साथ ही पौड़ी गढ़वाल जिला प्रशासन ने भी उनके इस सराहनीय कार्य के लिए उन्हें धन्यवाद दिया है। इस संबंध में अब पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर के एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने मदद के लिए आगे आने और जिले के दूरस्थतम क्षेत्रो के लिए आक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण भेजने के लिए राघव जुयाल एवं उनकी टीम का पूरे जिला प्रशासन की ओर से आभार जताया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड की मदद को आगे आए राघव जुयाल पहाड़ को भेजे ऑक्सीजन सिलिंडर देखिए विडियो
बता दें कि प्रसिद्ध डांसर व कोरियोग्राफर राघव जुयाल ने राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले के दूरस्थतम क्षेत्रो के लिए 20 आक्सीजन सिलेंडर सहित अन्य स्वास्थ्य उपकरण जिला प्रशासन को भेजें थे। जिन्हें प्रशासन द्वारा अब जिले के दूरस्थतम क्षेत्रों की ओर भेजा जा रहा है। इसके लिए जहां पहले जिलाधिकारी ने राघव जुयाल को पूरी टीम सहित धन्यवाद दिया था वहीं अब यमकेश्वर के एसडीएम मनीष कुमार सिंह ने इसके लिए राघव और उनकी पूरी टीम का आभार जताया है। मनीष ने बताया कि राघव ने आगे भी इसी तरह की मदद का आश्वासन देते हुए यह भी कहा है कि कभी भी आवश्यकता हो तो उन्हें उससे अवगत कराया जाए वह मदद करने की हरसंभव कोशिश करेंगे।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: क्रिकेटर दीपक धपोला ने लॉकडाउन में जरूरत मंदो के लिए दिया राशन सामग्री