देश के दूसरे राज्यों के साथ अब उत्तराखण्ड (Uttarakhand) में भी कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान ताउते (Tauktae Cyclone) , मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट..
समूचा उत्तराखण्ड (Uttarakhand)इन दिनों वैश्विक महामारी कोरोना के साथ ही कुदरत के कहर से भी जूझ रहा है। पिछले कुछ दिनों से जहां पश्चिमी विक्षोभ के कारण राज्य के विभिन्न हिस्सों में भारी बारिश और बादल फटने की घटनाएं देखने को मिल रही थी वहीं अब चक्रवाती तूफान ताउते (Tauktae Cyclone) का असर उत्तराखण्ड पर भी पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। मौसम विभाग ने ताउते के कारण तेज बारिश, ओलावृष्टि के साथ ही बादल फटने और तेज रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका जताई गई है। जिसको देखते हुए मौसम विभाग ने समूचे प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है। रेड अलर्ट को देखते हुए प्रशासन भी सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान में जहां पहाड़ों पर बादल फटने के आसार जताए गए हैं वहीं मैदानी क्षेत्रों में बारिश के साथ ही तेज हवाएं चलने की संभावना भी जताई गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट
मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार अगले 24 घंटे में देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल और हरिद्वार जिलों के कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आकाशीय बिजली गिरने की पूरी संभावना है वहीं हरिद्वार, देहरादून, ऊधमसिंहनगर जैसे मैदानी जिलों में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के चलने के भी आसार जताए गए हैं। मौसम विभाग द्वारा रेड अलर्ट को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग और जिला प्रशासन ने अलर्ट मोड पर आकर तैयारियां तेज कर दी हैं।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड के टिहरी जिले में बादल फटने से भारी तबाही, SDRF और पुलिस टीम ने किया रेस्क्यू