Connect with us
Uttarakhand news: meteorological department issued yellow alert in weather forecast of rain snowfall and hail.

UTTARAKHAND WEATHER

उत्तराखंड: पहाड़ों में बारिश और ओलावृष्टि के आसार, मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Uttarakhand Weather: मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट, तीन जिलों में बारिश (Rain) बर्फबारी के साथ ही समूचे प्रदेश में आंधी तूफान और अंधड़ के आसार..

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार राज्य में सोमवार 22 और 23 मार्च को मौसम (Uttarakhand Weather) एक बार फिर बदलने जा रहा है। मौसम के बदलने का पूर्वानुमान जारी करते हुए मौसम विभाग ने न सिर्फ राज्य के तीन पर्वतीय जनपदों में बारिश (Rain)-बर्फबारी की संभावना जताई है बल्कि समूचे प्रदेश में तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि और आकाशीय बिजली को लेकर येलो अलर्ट भी जारी कर दिया है। इस संबंध में देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केन्द्र के निदेशक ने बिक्रम सिंह ने बताया कि 22 और 23 मार्च को जहां राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में गर्जना के साथ मध्यम वर्षा और बर्फबारी की संभावना है वहीं शेष जिलों में हल्की से हल्की बारिश के साथ ही आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: एक बार फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, राज्य के उत्तरी जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट

मौसम विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने जहां 22 और 23 मार्च को प्रदेश के तीन जनपदों में बारिश और हिमपात की संभावना जताई है वहीं मौसम विभाग का यह भी कहना है कि 22 मार्च को राज्य के उत्तरकाशी, देहरादून, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, अल्मोड़ा जिलों में ओलावृष्टि, आकाशीय बिजली के साथ ही कहीं कहीं 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं, धूल भरी आंधी चलने की संभावना है जबकि 23 मार्च को देहरादून, चंपावत, नैनीताल, अल्मोड़ा में भी इसी तरह की स्थितियां रह सकती है। यलो अलर्ट को देखते हुए यात्रियों को आवश्यकीय परिस्थितियों में यात्रा करने तथा सावधानी बरतने के लिए कहा गया है।

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: ढोल नगाड़ों के साथ दुल्हनिया लेने भारी बर्फबारी के बीच पैदल ही निकला दूल्हा

More in UTTARAKHAND WEATHER

To Top
हिमाचल में दो सगे नेगी भाइयो ने एक ही लड़की से रचाई शादी -Himachal marriage viral पहाड़ी ककड़ी खाने के 7 जबरदस्त फायदे!