Bageshwar: दर्दनाक सड़क दुघर्टना (Max Accident) में वाहन चालक पिता की मौके पर ही मौत, 13 वर्षीय पुत्र गम्भीर रूप से घायल, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य के बागेश्वर (Bageshwar) जिले से सड़क दुघर्टना की दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक मैक्स वाहन के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने (Max Accident) से वाहन चालक पिता की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मृतक का 13 वर्षीय पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर मृतक के शव को खाई से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गम्भीर रूप से घायल मासूम को पुलिस द्वारा 108 की मदद से नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया है। हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, स्कूटी सवार किशोरी की मौके पर ही मौत
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के बागेश्वर जिले के भराड़ी से एक मैक्स वाहन शुक्रवार को सवारियां लेकर दूणी गया था। सवारियों को छोड़कर वापस लौटते समय वाहन में चालक होशियार सिंह पुत्र मोहन सिंह के साथ ही उसका 13 वर्षीय पुत्र दिनेश सिंह भी बैठा था। बताया गया है कि जैसे ही मैक्स कपकोट तहसील के पोथिंग गांव के नौधारा के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसका पुत्र दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर दोनों को खाई से बाहर निकाला और गंभीर रूप से घायल दिनेश को 108 की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कपकोट में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हायर सेंटर जिला अस्पताल बागेश्वर रेफर कर दिया है। पुलिस विभाग की टीम हादसे के कारणों की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा गहरी खाई में जा समाई टाटा सूमो, चालक की मौके पर ही मौत