राहुल ने कड़ी मेहनत से सीडीएस के परीक्षा (CDS EXAM) परिणामों में हासिल की आल इंडिया लेवल पर 16वीं रैंक, अब बनेंगे सेना में अफसर..
देवभूमि उत्तराखंड के होनहार युवाओं ने आज हर क्षेत्र में न केवल अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा है बल्कि अपने प्रतिद्वंद्वियों को भी कड़ी टक्कर दी है। बात अगर राज्य के वाशिंदों के देशप्रेम की करें तो इस तथ्य से आज सारी दुनिया वाकिफ हैं कि देवभूमि उत्तराखंड के वाशिंदे किस तरह सेना में जाकर मां भारती की सेवा करने को लालायित रहते हैं। आज हम आपको राज्य के एक और ऐसे ही होनहार युवा से रूबरू कराने जा रहे हैं जिसका चयन हाल ही में घोषित हुए कम्बाइंड डिफेंस सर्विसेज (सीडीएस) के परीक्षा (CDS EXAM) परिणामों में हो गया है। जी हां.. हम बात कर रहे हैं राज्य के ऋषिकेश निवासी राहुल सिंह रावत की, जिन्होंने सीडीएस के परीक्षा परिणामों में समूचे देश में 16 वीं रैंक हासिल कर न सिर्फ अपने बचपन के सपनों हकीकत में बदलने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया है बल्कि योगनगरी ऋषिकेश के साथ ही समूचे उत्तराखंड को भी गौरवान्वित किया है। राहुल अब ट्रेनिंग पूरी करने के बाद सेना में अफसर बन जाएंगे। राहुल की इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं पूरे क्षेत्र में भी खुशी की लहर है।
यह भी पढ़ें- गौरवान्वित हुआ उत्तराखंड, भारतीय नौसेना में सब लेफ्टिनेंट बनें विशुंग गांव के पवन फर्त्याल
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के ऋषिकेश के खदरी-खड़कमाफ ललित विहार निवासी राहुल सिंह रावत ने हाल ही में घोषित हुुई सीडीएस के परीक्षा परिणामों की मेरिट सूची में समूचे देश में 16वीं रैंक हासिल की है। बता दें कि सीडीएस की लिखित परीक्षा बीते वर्ष फरवरी 2020 में आयोजित की गई थी, लिखित परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद जनवरी 2021 में अभ्यर्थियों को इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। जिसके बाद बीते सोमवार को सीडीएस परीक्षा-2020 के अंतिम परीक्षा परिणामों की मेरिट सूची जारी की गई। बताते चलें कि बचपन से ही पढ़ाई में अव्वल दर्जे के छात्र रहे राहुल ने अपनी इंटरमीडिएट तक की शिक्षा राजकीय इंटर कॉलेज खदरी से प्राप्त की, तत्पश्चात उन्होंने राजकीय महाविद्यालय ऋषिकेश से स्नातक एवं स्नातकोत्तर की डिग्री हासिल की। इसी दौरान उन्होंने सीडीएस परीक्षा की तैयारी करनी भी शुरू कर दी। इसी का परिणाम है कि उन्होंने मेरिट सूची में आल इंडिया लेवल पर 16 वीं रैंक हासिल की है। उनके पिता ऋषि राज सिंह रावत जहां सशस्त्र सेना बल (एसएसबी) में उप निरीक्षक के पद पर तैनात हैं, वहीं उनकी मां विजयलक्ष्मी रावत एक शिक्षिका हैं।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: CDS परीक्षा में देश में दूसरा स्थान फुलारागांव के नितिन बने भारतीय सेना में अफसर