Uttarakhand: अभी एक सप्ताह और कोरोना कर्फ्यू (Covid curfew) बढ़ा सकती है राज्य सरकार, आगामी छः जुलाई तक रहेगा जारी, दुकानों को खोलने के समय में की जा सकती है दो घंटे की बढ़ोत्तरी..
कोरोना संक्रमण में कमी को देखते हुए जहां उत्तराखंड सरकार धीरे-धीरे कोरोना कर्फ्यू में ढील देकर अनलाक की दिशा में कदम बढ़ा रही हैं वहीं अभी कोरोना कर्फ्यू को पूरी तरह हटाने में ठिठक भी रहीं हैं। बताया गया है कि राज्य (Uttarakhand) सरकार अभी एक सप्ताह और आगामी छः जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू (Covid curfew) को विस्तारित कर सकती हैं। हालांकि इस दौरान प्रदेश वासियों को कोरोना कर्फ्यू में कुछ और रियायत भी दे सकती है। अब तक मिल रही जानकारी के अनुसार आगामी सप्ताह में राज्य सरकार जहां एक ओर प्रदेश में बाजारों को शाम सात बजे तक खोलने की तैयारी कर रही है वहीं वीकेंड पर राज्य के प्रमुख पर्यटक स्थलों को खोलने का भी निर्णय ले सकती है। बता दें कि राज्य में अभी तक शाम पांच बजे तक ही दुकानें खोलने की अनुमति सरकार द्वारा दी गई है।
यह भी पढ़ें- बड़ी खबर: उत्तराखंड में कोविड कर्फ्यू को 29 जून तक बढ़ाया गया, बाजार खुलने के साथ इनमें मिली छूट
प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखण्ड में अभी एक सप्ताह और आगामी छः जुलाई तक कोरोना कर्फ्यू बरकरार रह सकता है। हालांकि इस दौरान राज्य सरकार बाजारों को दो घंटे अतिरिक्त समय तक खोलने की अनुमति दे सकती है। यदि ऐसा हुआ तो उत्तराखंड में अब शाम सात बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रह सकता है। इतना ही नहीं राज्य सरकार प्रमुख पर्यटन स्थलों मसूरी, नैनीताल, लैंसडौन, ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला, स्वर्गाश्रम, टिहरी झील आदि को शनिवार और रविवार को भी खोलने की अनुमति आगामी सप्ताह में दे सकती है। इतना ही नहीं अब सरकार लंबे समय से बंद चल रहे उच्च शिक्षण संस्थानों को छात्र-छात्राओं के लिए फिर से खोलने की तैयारी भी कर रही है। इसके लिए जिन जिलों में संक्रमण के मामले कम हैं पहले उन जिलों से कॉलेजों को खोलने की शुरूआत की जाएगी।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड सरकार ने जारी की 29 जून तक के लिए नई गाइडलाइन अच्छे से पढ़ लीजिए नियम