सरकारी नौकरी (Uttarakhand Govt Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर, यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने निकाली 434 पदों पर विज्ञप्ति, छः जुलाई से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया..
बीते कई वर्षों से उत्तराखंड सरकारी नौकरी (Uttarakhand Govt Job) की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अच्छी खबर है। कोरोना का प्रकोप कम होने के साथ ही अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने भी विभिन्न भर्तियों के लिए विज्ञापन प्रकाशित करने का सिलसिला तेज कर दिया है। इसी कड़ी में अब यूकेएसएसएससी (UKSSSC) ने पर्यावरण पर्यवेक्षक, प्रयोगशाला सहायक सहित विभिन्न विभागों में 434 पदों पर भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। 434 पदों की इस विज्ञप्ति में बताया गया है कि इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन आगामी 6 जुलाई से शुरू होंगे। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई तय की गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड युवाओं के लिए GOOD NEWS: तीन विभागों में 1000 से अधिक पदों पर नौकरी का अवसर
बता दें कि इन पदों में प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में अनुश्रवण सहायक के 8, प्रयोगशाला सहायक के 7, रेशन विभाग में सहकारिता पर्यवेक्षक के 2, विभिन्न निगमों, निकायों, पंचायतों में पर्यावरण पर्यवेक्षक के 291, उच्च शिक्षा विभाग में प्रयोगशाला सहायक के 87, विधि विज्ञान प्रयोगशाला में प्रयोगशाला सहायक के 9, फोटोग्राफर के 2, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड में वैज्ञानिक सहायक के 5, कारागार विभाग में फार्मासिस्ट के 8, संस्कृति निदेशालय में रसायन विद का 1, जल संस्थान में केमिस्ट के 12 और पशुपालन विभाग में स्नातक सहायक के 2 पद शामिल हैं। इन पदों के लिए लिखित परीक्षा की तिथि आयोग द्वारा आगामी दिसंबर माह में प्रस्तावित की गई है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखण्ड: आगामी दो माह में होंगी समूह ग की आठ भर्ती परीक्षाएं, 4800 पदों पर निकलेंगी विज्ञप्ति