राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज हल्द्वानी से सामने आ रही है जहां घर से दुकान जाते समय एक प्रतिष्ठित व्यवसाई की स्कूटी को एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे व्यवसाई की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि दुर्घटनाग्रस्त स्कूटी के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस विभाग की टीम दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। उधर दूसरी ओर व्यवसाई की मौत की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और उनकी आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ों पर जा रहे पर्यटक रहें सावधान! दो जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के नैनीताल जिले की हल्द्वानी तहसील के अम्बिका विहार निवासी दिनेश गुप्ता अग्रसेन चौराहा स्थित स्वीट्स प्रतिष्ठान चलाते थे। सोमवार सुबह वह रोज की तरह अपनी स्कूटी वाहन संख्या यूके-04-बी-5324 पर सवार होकर दुकान की ओर जा रहे थे। इससे पहले कि वह सकुशल अपने प्रतिष्ठान पर पहुंच पाते तिकोनिया चौराहे के पास काठगोदाम से हल्द्वानी की तरफ आ रहे एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी स्कूटी को भीषण टक्कर मार दी। जिससे वह स्कूटी समेत घटनास्थल पर गिर पड़े और उन्होंने मौके पर ही दम तोड दिया। इस भीषण हादसे से दुर्घटनास्थल पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। हादसे की खबर मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने आरोपी ट्रक चालक मय वाहन को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान बागेश्वर निवासी तरेंद्र सिंह पुत्र बलवंत सिंह के रूप में हुई है। घटना से जहां मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा नदी मे जा समाई कार मां-बेटी की मौत, एक लापता