Uttarakhand Weather Forecast: उत्तराखंड में फिर झमाझम बरसा मानसून मौसम विभाग ने 4 जिलों को भारी बारिश का किया अलर्ट…
(Uttarakhand Weather Forecast) उत्तराखण्ड में बीते कई सप्ताहों से कमजोर पड़ा मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है। बीते रविवार से राज्य के अधिकांश हिस्सों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। सोमवार को भी राजधानी देहरादून, पिथौरागढ़ सहित राज्य के कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश देखने को मिली। उधर मौसम विभाग ने आगामी 14 जुलाई तक देहरादून, पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी के अलावा राज्य के बाकी सभी जिलों में गर्जना के साथ तेज बौछारें पड़ने के साथ ही कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। भारी बारिश से जहां मैदानी क्षेत्रों में आम जनमानस को गर्मी से निजात मिली वहीं पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश के साथ तबाही भी देखने को मिली।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड में शुरू हुई मुसलाधार बारिश मौसम विभाग का 7 जिलों को 14 तक भारी बारिश का अलर्ट
बता दें कि भारी बारिश के कारण पर्वतीय जिलों की कई सड़कें मलबा आने से बंद पड़ी है। बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ज्यालगढ़ पुल के नीचे खड़ी कार पानी के तेज बहाव में बहकर क्षतिग्रस्त हो गई। तेज बारिश होने से यहां मलबे से अस्थायी झील बन गई थी। हालांकि सोमवार दिन तक झील का पानी खाली हो गया। यमुनोत्रीधाम सहित यमुनाघाटी में रविवार मध्य रात्री से हो रही लगातार बारिश यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह मलबा बोल्डर आने से बंद हो गया। जिसे सोमवार शाम को खोल दिया गया है।