Tehri Garhwal: युवक व युवती के शव पेड़ पर फंदे के सहारे सड़े गले हालात में लटके होने से गांव में मचा हड़कंप
राज्य के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां एक युवक और युवती के शव जंगल में पेड़ से लटके मिले। बताया गया है कि दोनों ही शव सड़ी- गली अवस्था में मिले हैं जिसे देखते हुए लगता है कि दोनों की मौत बहुत दिन पहले हो चुकी है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। इस संबंध में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि प्रथमदृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है, जिसके कारण ही दोनों ने पेड़ से लटककर आत्महत्या की होगी। उधर शव मिलने की सूचना से दोनों मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है और उनकी आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के पौड़ीखाल क्षेत्र में करास गांव के समीप एक युवक व युवती के शव पेड़ पर फंदे के सहारे लटके होने की सूचना एक व्यक्ति ने पुलिस को दी। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची हिंडोलाखाल पुलिस ने दोनों के शवों को पेड़ से नीचे उतारा। बताया गया है कि दोनों शवों की शिनाख्त हो चुकी है, जिनकी उम्र 18 साल के आसपास बताई गई है। युवती 17 जुलाई को गांव से लापता चल रही थी। 18 जुलाई को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। जबकि युवक हरियाणा में किसी होटल में काम करता था और बीते 17 जुलाई को वह पौड़ीखाल आया था। दोनों एक दूसरे को जानते थे, इस बात की पुष्टि युवती की कॉल डिटेल्स से हुई है। जिसके आधार पर ही पुलिस को मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है। उधर मृतकों के परिजनों ने दोनों के बीच किसी प्रकार के संबंध होने से इंकार करते हुए कहा है कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है।