दर्दनाक सड़क हादसे में बैंक के सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत, परिवार में मचा कोहराम..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। राज्य के किसी ना किसी हिस्से से लगभग रोज ही सुनाई देने वाली दर्दनाक सड़क हादसे की दुखद खबर आज अल्मोड़ा जिले से सामने आ रही है जहां एक बेलगाम ट्रक ने बैंक के सुरक्षाकर्मी को बुरी तरह कुचल दिया। जिससे सुरक्षाकर्मी की मौके पर ही मौत हो गई। बताया गया है कि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से ट्रक के साथ फरार होने में कामयाब रहा। हालांकि आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। उधर दूसरी ओर हादसे की खबर से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से अश्रुओं की धारा थमने का नाम नहीं ले रही हैं। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- विडियो: हरिद्वार से आ रही बस के ऊपर एकाएक टूटकर गिरा पहाड़, 40 से अधिक लोग मलबे में दबें
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के देहरादून जिले के रहने वाले महेंद्र सिंह थापा भारतीय स्टेट बैंक की चौखुटिया शाखा में बतौर सुरक्षाकर्मी कार्यरत था। बताया गया है कि बुधवार को जब वह रोजाना की तरह घूमने निकला था। उसी दौरान हाईवे से करीब चार किमी दूर जमणिया गांव के पास रामनगर से गैरसैंण जा रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उसे पीछे से टक्कर मारकर बुरी तरह कुचल दिया। जिससे महेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची राजस्व पुलिस की टीम ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: कैंची धाम के पास केमू के ब्रेक फेल, कार पर पलटी बस, बाबा की कृपा से बचें सभी यात्री