जंगली मशरूम खाने से परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़, दादा, दादी और पोती की आकस्मिक मौत से परिवार में मचा कोहराम..
राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले से दुखद खबर सामने आ रही है जहां जंगली मशरूम खाने से बीमार पड़े दादा,दादी और उनकी पोती ने ऋषिकेश एम्स में दम तोड दिया। बताया गया है कि तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें बीते 16 अगस्त को ऋषिकेश एम्स में भर्ती कराया गया था जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। तीनों की एक साथ अकस्मात मौत होने से जहां उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजनों की आंखों से आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं वहीं पूरे गांव में भी मातम पसरा हुआ है। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जंगली मशरूम खाने से पिता-पुत्री की मौत, परिवार में मचा कोहराम
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के टिहरी गढ़वाल जिले के प्रतापनगर के सुकुरी गांव निवासी 13 वर्षीय सलोनी सेमवाल, उसकी दादी विमला देवी और दादा सुंदरलाल सेमवाल ने अन्य परिजनों के साथ बीते 12 अगस्त की रात को जंगली मशरूम की सब्जी खाई थी। जिसे खाने के बाद अगले दिन तीनों की तबीयत बिगड़ने लगी। तबीयत ज्यादा खराब होने पर परिजनों द्वारा उन्हें बीते 16 अगस्त को अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में भर्ती कराया गया था। उनका उपचार कर रहे चिकित्सकों के मुताबिक तीनों को उपचार हेतु आईसीयू में रखा गया था जहां शनिवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ में जहरीला लिंगड़ा खाने से किशोर की मौत, घर के अन्य सदस्य अस्पताल में भर्ती