पहाड़ में दर्दनाक सड़क हादसा, गहरी खाई में समाई पर्यटकों की कार, दो लोगों की मौके पर ही मौत..
राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाएं दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। अब तो शायद ही ऐसा कोई दिन होगा जब राज्य के किसी ना किसी हिस्से से दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं की दुखद खबर सुनने को ना मिलती हों। दर्दनाक सड़क हादसे की ऐसी ही एक दुखद खबर आज राज्य के पौड़ी गढ़वाल जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से दो पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य पर्यटक गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया गया है कि ये सभी लोग दिल्ली से उत्तराखंड के लैंसडौन घूमने आए परंतु बीच सफर में ही ये दर्दनाक हादसा घटित हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही गम्भीर रूप से घायल पर्यटक को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड: पहाड़ से गिरा भारी भरकम बोल्डर बाईक सवार युवक की मौके पर ही मौत..
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली के ग्राम भरथल सेक्टर 22 निवासी तरूण शर्मा पुत्र सुरेश कुमार अपने दो अन्य दोस्तों विकास राणा पुत्र रमेश राणा निवासी ग्राम बीचवासन और अनुज वत्स पुत्र महावीर वत्स निवासी नजफगढ़ के साथ बीते बुधवार को लैंसडौन घूमने आए थे। बताया गया है कि लैंसडाउन पहुंचने के बाद जैसे ही वह कमरा ढूंढने के लिए निकले तो लैंसडाउन-जयहरीखाल मोटर मार्ग पर ग्राम बौंठा की सरहद में फाइबर बैंड के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा गई। जिससे तरूण शर्मा और विकास राणा की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार अनुज वत्स गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर दुर्घटनास्थल पर पहुंची पुलिस विभाग की टीम ने अनुज को तुरंत कोटद्वार बेस चिकित्सालय में भर्ती कराया जहां उसकी हालत नाज़ुक बताई गई है। पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही उनके परिजनों को घटना की सूचना दे दी है, जिसके बाद से दोनों परिवारों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़ें- Video: उत्तराखण्ड के वीरभट्टी में भारी भूस्खलन, बाल-बाल बची केमू में सवार यात्रियों की जान